सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक टैक्स से तीन गुना बढ़ेगा राजस्व

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2014 01:53 AM (IST)

    नई दिल्ली। भाजपा द्वारा एक टैक्स का मुद्दा उठाए जाने के बाद पुणे के एक संगठन अर्थक्रांति प्रतिष्ठान ने इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया है। संगठन ने कहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भाजपा द्वारा एक टैक्स का मुद्दा उठाए जाने के बाद पुणे के एक संगठन अर्थक्रांति प्रतिष्ठान ने इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया है। संगठन ने कहा कि यदि सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर खत्म कर दिए जाएं और ट्रांजेक्शन टैक्स अस्तित्व में लाया जाए तो राजस्व में तीन गुना की वृद्धि हो जाएगी। भाजपा ने इस प्रस्ताव का अध्ययन शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन ने कहा कि अभी टैक्स राजस्व 14 लाख करोड़ रुपये है। यदि ट्रांजेक्शन टैक्स को लाया जाता है तो राजस्व 40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के विजन-2025 को तैयार करने के लिए ऐसे कई प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहै है। यदि अर्थक्रांति के प्रस्ताव में ठोस बातें शामिल हैं तो इसे आम चुनाव से पहले पार्टी के एजेंडे में शामिल किया जाएगा। विजन-2025 समिति की अध्यक्षता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी कर रहे हैं। यह समिति न्यायपालिका, शिक्षा, पुलिस, प्रशासन और टैक्स के मुद्दों में बदलाव की नीतियां तैयार कर रही है।

    अर्थक्रांति ने बताया कि इस प्रस्ताव को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष भी पेश किया जा चुका है। इसके अलावा हम कई आइएएस अधिकारियों और उद्योगपतियों से भी संपर्क साध रहे हैं। बाबा रामदेव तक भी यह प्रस्ताव पहुंचाया गया है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें