Move to Jagran APP

वर्ष 2021 से 2024 के बीच शुरू होंगी 25 नई औद्योगिक परियोजनाएं, मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में भारत को विकसित करने की कवायद

अगले चार साल में देश भर में 60000 एकड़ से अधिक एरिया में 25 नई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। सभी परियोजनाओं का खाका तैयार कर लिया गया है और अब उसकी अंतिम मंजूरी की तैयारी चल रही है।

By Manish MishraEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 10:58 AM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 10:58 AM (IST)
वर्ष 2021 से 2024 के बीच शुरू होंगी 25 नई औद्योगिक परियोजनाएं, मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में भारत को विकसित करने की कवायद
Govt to start 25 new industrial projects between 2021 to 2024 to develop India as a manufacturing hub (Pic: pixabay.com)

राजीव कुमार, नई दिल्ली। अगले चार साल में देश भर में 60,000 एकड़ से अधिक एरिया में 25 नई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। सभी परियोजनाओं का खाका तैयार कर लिया गया है और अब उसकी अंतिम मंजूरी की तैयारी चल रही है। इनमें से कई परियोजनाओं को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) से मंजूरी भी मिल चुकी है। परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया जाएगा। 

loksabha election banner

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के मुताबिक वर्ष 2021 में आठ औद्योगिक परियोजनाओं को आरंभ किया जाना है। फिर वर्ष 2023 तक और आठ औद्योगिक परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। वर्ष 2024 तक नौ और परियोजनाएं शुरू करने की भी तैयारी हो चुकी है। कई परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। इन औद्योगिक परियोजनाओं में प्लग एंड प्ले जैसी सुविधाएं भी होंगी। भारत को वैश्विक मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए सरकार यह कवायद कर रही है। 

अभी औद्योगिक निवेश में सबसे बड़ी दिक्कत जमीन उपलब्धता की होती है। इस प्रकार के औद्योगिक एरिया के विकसित होने पर उद्यमियों को नए निवेश के लिए जगह की तलाश नहीं करनी पड़ेगी। 

वर्ष 2021 से आरंभ होने वाली परियोजनाएं

1. आंध्र प्रदेश में 2500 एकड़ में कृष्णापट्नम औद्योगिक एरिया, एनआईसीडीआईटी से मंजूरी प्राप्त, आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) की मंजूरी का इंतजार

2. कर्नाटक में 1736 एकड़ में तुमाकुरू इंडिस्ट्रीयल एरिया, एनआईसीडीआईटी की मंजूरी, सीसीईए की मंजूरी का इंतजार

3. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (1208 एकड़) एनआईसीडीआईटी से हरी झंडी, सीसीईए की मंजूरी का इंतजार

4. दिग्घी पोर्ट इंडस्ट्रीयल एरिया (7413 एकड़)

5. सानंद में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (500 एकड़)

6. हैदराबाद नागपुर इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत जहीराबाद इंडस्ट्रीयल एरिया (3500 एकड़)

7. हैदराबाद वारंगल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत 8000 एकड़ में हैदराबाद इंडस्ट्रीयल एरिया

8. 2483 एकड़ में रघुनाथपुर इंडस्ट्रीयल एरिया

वर्ष 2023 तक शुरू होने वाली परियोजनाएं

1. चेन्नई बंगलुरू इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर (सीबीआईसी) के अंतर्गत 4000 एकड़ में पोन्नेरी इंडिस्ट्रीयल एरिया

2. केरल के पालाकड़ में 1878 एकड़ की परियोजना

3. तमिलनाडु के 1733 एकड़ में धर्मापुरी सलेम परियोजना

4. हरियाणा के हिसार में 3000 एकड़ में औद्योगिक परियोजना

5. आंध्र प्रदेश के विजाग में 4311 एकड़ की परियोजना

6. आंध्र प्रदेश के कोप्पारथी में 4085 एकड़ की परियोजना

7. आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 8967 एकड़ की परियोजना

8. उत्तराखंड के प्राग खुरपिया में इंटीग्रेटेड मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्लस्टर (2935 एकड़ में) 

वर्ष 2024 तक शुरू होने वाली परियोजनाएं

1. कर्नाटक के धारवाड़ में 5800 एकड़ की परियोजना

2. महाराष्ट्र के सतारा, सोलापुर और सांगली औद्योगिक परियोजना

3. पंजाब में राजपुरा पटियाला मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्लस्टर

4. उत्तर प्रदेश में इंटिग्रेटेड मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्लस्टर, राज्य सरकार से जमीन चिन्हित करने की गुजारिश

5. झारखंड में इंटिग्रेटेड मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्लस्टर, राज्य सरकार से जमीन चिन्हित करने के लिए कहा

6. बिहार में इंटिग्रेटेड मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्लस्टर

7. उड़ीसा में गोपालपुर-भुवनेश्वर कलिंगनगर और पारादीप-केंद्रपाड़ा-धर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया

8. आंध्र प्रदेश में ओर्वाकल परियोजना

9. दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.