Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC: सरकार इस कंपनी में बेच रही है अपनी हिस्सेदारी, निवेशकों के किए कमाई का सुनहरा मौका

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 02:50 PM (IST)

    IRCTC Share ओएफएस शुक्रवार को खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा। IRCTC में फिलहाल सरकार की 67.40 फीसदी हिस्सेदारी है।OFS के लिए 680 रुपये का फ्लोर प्राइस बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 7 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर है।

    Hero Image
    Govt to offload up to 5 percent stake in IRCTC via OFS, Share Price Collapse Today

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC Share: केंद्र सरकार 15 और 16 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर बिक्री के प्रस्ताव (ओएफएस) के माध्यम से भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। FY23 के लिए निर्धारित विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार के लिए लगातार कोशिश कर रही है और आईआरसीटीसी के शेयरों की बिक्री इसी मुहिम का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल के बंद भाव 733.50 की तुलना में 7% से अधिक की छूट के बाद शेयरों का फ्लोर प्राइज 680 प्रति शेयर तय किया गया है। उस कीमत पर IRCTC के 5% ऑफलोडिंग से अनुमान के मुताबिक लगभग 2,720 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। पहले कारोबार सत्र के बाद 8.75 लाख शेयरों के लिए बोलियां आईं, जो 2 करोड़ शेयरों के बेस इश्यू साइज का करीब 0.05 गुना है।

    क्या है सरकार का प्लान

    सरकार 2.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। साथ ही उसके पास 2.5% अतिरिक्त ऑफलोड करने का विकल्प भी है। पीएसयू आइआरसीटीसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली फर्म के ऑफर फॉर सेल में 4,00,00,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर 15 दिसंबर, 2022 (टी दिन) और 16 दिसंबर, 2022 (टी+1 दिन) को सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध होगा।

    ओएफएस में पेश किए जाने वाले शेयरों की संख्या फर्म की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 0.5% तक के बराबर है। एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल ओएफएस के लिए ब्रोकर हैं। टी डे (15 दिसंबर) को केवल गैर-खुदरा निवेशकों को अपनी बोली लगाने की अनुमति होगी। वे गैर-खुदरा निवेशक जिन्होंने पहले अपनी बोली लगाई है और अपनी बोलियों को टी+1 दिन तक ले जाने का विकल्प चुना है, उन्हें ओएफएस दिशानिर्देशों के अनुसार टी+1 दिन को आगे ले जाने और अपनी बोलियों को संशोधित करने की अनुमति दी जाएगी।

    खुदरा निवेशकों के लिए क्या है विकल्प

    खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस टी+1 दिन, यानी 16 दिसंबर, 2022 को सुबह 9:15 बजे शुरू होकर उसी दिन दोपहर 3:30 बजे स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर ट्रेडिंग घंटों के दौरान होगा। खुदरा निवेशक 16 दिसंबर को अपनी बोलियां लगाने में सक्षम होंगे। गैर-खुदरा निवेशक, जिन्होंने अपनी बोलियां टी दिन पर रखी हैं और अपनी आवंटित बोलियों को टी+1 दिन तक आगे बढ़ाने का विकल्प चुना है, उन्हें भी अपनी बोलियों को संशोधित करने की अनुमति दी जाएगी।

    आईआरसीटीसी का शेयर टूटा

    बीएसई पर गुरुवार को सुबह के कारोबार में आईआरसीटीसी के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री शुरू हो गई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी के लिए सरकार का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) गुरुवार को संस्थागत निवेशकों के लिए 680 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर खुला।

    एनएसई के आंकड़ों के अनुसार सांकेतिक बोली मूल्य 683.87 रुपये प्रति शेयर है। गुरुवार को शेयर बाजारों में आईआरसीटीसी के शेयर बुधवार के बंद भाव 734.70 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक 698 रुपये पर खुला और 5.38 प्रतिशत गिरकर 695.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।

    (यह आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है। निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की राय लें और अपनी जिम्मेदारी पर विशेष करें।)

    ये भी पढ़ें-

    IRCTC Share Price: आईआरसीटीसी के शेयरों में आई गिरावट, 5 प्रतिशत नीचे आए स्टॉक के दाम

    IRCTC ने आज 250 से अधिक ट्रेनों को किया रद, टिकट का पैसा वापस पाने के लिए तुरंत करें यह काम