सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने सेल, NMDC के तीन निदेशकों को किया निलंबित; चेयरमैन अमरेंदु बोले- सामान्य रूप से चल रहा कारोबार

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 11:31 PM (IST)

    इस्पात मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए कदाचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के दो बोर्ड स्तर के अधिकारियों और लौह अयस्क कंपनी एनएमडीसी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार ने सेल, NMDC के तीन निदेशकों को किया निलंबित (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए कदाचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के दो बोर्ड स्तर के अधिकारियों और लौह अयस्क कंपनी एनएमडीसी के एक निदेशक को निलंबित कर दिया है।

    सेल ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 26 अन्य अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसने कहा है,

    इस्पात मंत्रालय ने 19 जनवरी, 2024 के अपने पत्रों के जरिये भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के उप-नियम (1) द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) और एके तुलसियानी, निदेशक (वित्त) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: सेल में अटेंडेंट एवं ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों पर जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्पात मंत्रालय के एक अन्य उपक्रम एनएमडीसी ने भी कहा कि उसके बोर्ड स्तर के अधिकारी वी. सुरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सेल ने एक अलग बयान में कहा कि यह मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से संबंधित है। सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि कंपनी का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है। इसका कंपनी के काम पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली भर्ती, लिखित परीक्षा से होगा चयन

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें