Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका, नहीं कटेगा पूरी सैलरी पर पीएफ

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Apr 2014 12:28 PM (IST)

    नौकरीपेशा लोगों को सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पूरे वेतन में से 12 फीसद प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) काटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जबकि इसे लेकर कई नोर्टिफिकेशन जारी किये गए थे। यह फैसला देश के 5 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को निराश करने वाला है। इस संबंध में

    Hero Image

    नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों को सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पूरे वेतन में से 12 फीसद प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) काटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जबकि इसे लेकर कई नोटिफिकेशन जारी किये गए थे। यह फैसला देश के 5 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाता धारकों को निराश करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में श्रम मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि पीएफ के लिए न केवल कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, बल्कि उन्हें मिलने वाले भत्तों में से भी 12 फीसद की कटौती की जाए। साथ ही, प्रस्ताव में कहा गया था कि कर्मचारी के पीएफ खाते में कंपनी की ओर से भी इतना ही योगदान दिया जाए।

    मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि सरकार ने कानून मंत्रालय की सलाह को मान कर यह प्रस्ताव खारिज करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि ज्यादातर कंपनियां बेसिक सैलरी और डीए (महंगाई भत्ता) के तहत मिल रही राशि में से पीएफ कटौती (कर्मचारी और कंपनी, दोनों की तरफ से 12 फीसद) करतीं हैं, लेकिन नवंबर 2012 के एक सर्कुलर में इसे बदलने का इरादा जताया गया था ताकि नौकरीपेशा लोगों को हो रहे नुकसान को रोका जा सके।

    श्रम मंत्रालय द्वारा गठित की गई अंतरिम समिति इस सर्कुलर के पक्ष में थे, क्योंकि उनके मुताबिक यह कर्मचारियों के अनुकूल है। लेकिन उद्योग संगठन जैसे सीआईआई और फिक्की इस सर्कुलर को लागू करने का पुरजोर विरोध कर रहे थे।

    पढ़ें : अब सबको मिलेगा परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर!

    पढ़ें : हजार रुपये न्यूनतम मासिक पेंशन का रास्ता साफ