Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी 'भारत चावल'

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 04:56 PM (IST)

    अगले सप्ताह से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर भारत चावल को सरकार द्वारा बेचा जाएगा। व्यापारियों को हर शुक्रवार चावल के भंडारण की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत ये कदम उठाए हैं। ई -कामर्स प्लेटफार्म भी भारत राइस बेचें जाएंगे। भारत राइस के 5 और 10 किलोग्राम के पैकेट उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी 'भारत चावल'

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार अगले सप्ताह से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर 'भारत चावल' बेचेगी। साथ ही व्यापारियों को हर शुक्रवार चावल के भंडारण की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत ये कदम उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया कि विभिन्न किस्मों के निर्यात पर पाबंदियों के बावजूद पिछले एक साल में चावल की खुदरा और थोक कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दो सहकारी समितियों भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के साथ-साथ केंद्रीय भंडार के जरिये खुदरा बाजार में रियायत वाले 'भारत चावल' को 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- क्या 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा Paytm? दूर करें कंफ्यूजन, इन सर्विसेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर

    ई-कामर्स प्लेटफार्म भी बेचेंगे भारत राइस

    ' ई-कामर्स प्लेटफार्म भी 'भारत राइस' बेचेंगे। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से 'भारत राइस' के पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के 'पैकेट' उपलब्ध होंगे। चोपड़ा ने कहा कि पहले चरण में सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए पांच लाख टन चावल आवंटित किया है।

    सरकार पहले से ही 'भारत आटा' 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम और 'भारत दाल' (चना) 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रही है। बाजार में फैली अफवाहों को दूर करने की कोशिश करते हुए चोपड़ा ने कहा कि सरकार की चावल निर्यात पर पाबंदियां जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- iPhone की मजबूत बिक्री की वजह से दिसंबर तिमाही में Apple India का रेवेन्यू रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा: Tim Cook