सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार नहीं लगाएगी मलेशिया से आयातित एल्यूमिनियम उत्पादों पर प्रतिपूर्ति शुल्क, वित्त-मंत्रालय ने लिया ये फैसला

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:13 AM (IST)

    भारत सरकार मलेशिया से आयातित एल्यूमिनियम उत्पादों पर प्रतिपूर्ति शुल्क (reimbursement fee) नहीं लगाएगी।शुल्क लगाने संबंधी डीजीटीआर की सिफारिशों को वित ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार नहीं लगाएगी मलेशिया से आयातित एल्यूमिनियम उत्पादों पर प्रतिपूर्ति शुल्क

    नई दिल्ली, पीटीआई। सरकार ने मलेशिया से आयातित कुल एल्यूमिनियम उत्पादों पर प्रतिपूर्ति शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिशों को खारिज कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने मलेशिया से विभिन्न स्वरूप में 'एल्यूमिनियम प्राइमरी फाउंड्री अलाय इन्गोट' के आयात पर इस साल 31 जनवरी को प्रतिपूर्ति शुल्क लगाने की सिफारिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लगाया जाता है प्रतिपूर्ति शुल्क

    घरेलू उद्योग की शिकायत के बाद डीजीटीआर ने यह सिफारिश की थी। प्रतिपूर्ति शुल्क किसी देश विशेष द्वारा सस्ते दाम या सब्सिडी वाले मूल्य पर अपने उत्पाद दूसरे देश में खपाने पर लगाया जाता है। यह शुल्क घरेलू उद्योग के संरक्षण के लिए लगाया जाता है।

    राजस्व विभाग की ओर से जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, 'केंद्र सरकार ने डीजीटीआर के अंतिम निष्कर्ष पर गौर करने के बाद इन सिफारिशों को खारिज करने का फैसला किया है।'

    घरेलू कंपनियों ने शिकायत में लगाए थे गंभीर आरोप

    घरेलू कंपनियों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मलेशिया से एल्यूमिनियम उत्पादों के सब्सिडी वाले कंपनियों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मलेशिया से एल्यूमिनियम उत्पादों के सब्सिडी वाले आयात की वजह से स्थानीय उद्योग को नुकसान हो रहा है। मामले में डीजीटीआर ने प्रतिपूर्ति शुल्क लगाने की सिफारिश की थी। इस पर अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय  ने ले लिया है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें