Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAN 2.0: QR Code वाला नया पैन कार्ड ला रही सरकार; जानिए कैसे बनेगा और कितना रहेगा चार्ज

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 12:47 PM (IST)

    PAN 2.0 सरकार ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। पैन कार्ड (PAN Card) अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि पुराने पैन कार्डधारकों को क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा? क्या उन्हें दोबारा अप्लाई करना पड़ेगा? इसके लिए कितना चार्ज देना होगा? पैन कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है?

    Hero Image
    केंद्र सरकार ने PAN Upgrade के लिए पैन 2.0 की शुरुआत करने की बात कही है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयकर विभाग के PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर अपनी मुहर लगा दी है। अब लोगों को जल्द ही क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा, जो सरकार की महत्वाकांक्षी मुहिम डिजिटल इंडिया के मुताबिक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि पैन कार्ड क्या होता है, पैन कार्ड कैसे बनता है, अब पुराने पैन कार्ड का क्या होगा, नया पैन कार्ड क्यों बन रहा है, क्या इसके लिए कोई शुल्क देना होगा। आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।

    PAN कार्ड क्या होता है?

    परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल वित्तीय कामकाज के लिए होता है। जैसे कि इनकम टैक्स भरना, बैंक अकाउंट ओपन करना या प्रॉपर्टी खरीदना। पैन कार्ड (Pan Card) 10 अंकों का नंबर होता है, जिसमें आपके वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सारी जानकारियां दर्ज होती हैं। जैसे कि आपकी कितनी है, आपका कितना टैक्स भरते हैं आदि। इसमें आपके निवेश से जुड़ी पूरी जानकारियां भी होती हैं।

    नया पैन कार्ड क्यों ला रही सरकार?

    केंद्र सरकार ने PAN Upgrade के लिए पैन 2.0 की शुरुआत करने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका मकसद पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर पैन के इस्तेमाल को आसान और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हैं, जिन्हें अपग्रेड करने की जरूरत है। PAN 2.0 के जरिए सरकार Taxpayers को बेहतर डिजिटल अनुभव देना चाहती है।

    नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा?

    अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं। आपको नया पैन कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए फीस भी नहीं देनी होगी। इसे आपको पता पर डिलीवर किया जाएगा। हालांकि, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको डिजिटल या फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

    नए पैन कार्ड में नया क्या होगा?

    नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड (QR code PAN card) जैसी सुविधाएं होंगी, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगी। सरकार का मकसद डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 परियोजना को अधिक उपयोगी बनाना है। यह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी अहम भूमिका निभा सकता है। यही वजह है कि सरकार पैन और आधार को लिंक कराने पर काफी जोर दे रही है।

    पैन कार्ड कैसे बनेगा?

    पैन कार्ड की बात करें, तो यह भी आधार कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। खासकर, वित्तीय मामलों में इसकी अहमियत आधार कार्ड से भी अधिक हो जाती है। इसे आप फिजिकल और डिजिटल, दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं। 

    वहीं, पैन कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आप इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से Instant e-PAN के लिए मुफ्त अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, फ्री ई-पैन का लाभ केवल वे एडल्ट इंडिविजुअल टैक्सपेयर ही उठा सकते हैं, जिनके पास अभी तक पैन नहीं है। उनका वैलिड आधार उनके मोबाइल नंबर से लिंक भी होना चाहिए। अगर आप पैन कार्ड खोने या डैमेज होने के बाद नया बनवाते हैं, तो आपको करीब 100 रुपये शुल्क देना पड़ सकता है।

    पैन कार्ड बनवाने का प्रोसेस

    • अपनी नजदीकी PAN सर्विस एजेंसी पर जाएं।
    • वहां नया कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें।
    • ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दें।
    • नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दें।
    • eKYC या स्कैन-बेस्ड में से ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रुपये देना होगा।
    • ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज रहेगा।
    • पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन होगा।
    • eKYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
    • मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें।

    इसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा। इसके जरिए आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : Joint Home Loan Benefits: पत्नी के साथ लीजिए होम लोन, कई मुश्किलों से मिल जाएगा छुटकारा