Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े काम की है ये स्कीम, बिजनेस शुरू करने के लिए खुद सरकार देती है लाखों रुपये लोन

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:54 AM (IST)

    Business Loan Government Schemes अगर आप बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए खुद को रोके हुए हैं। तो ये स्कीम आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से बिजनेस शुरू करने के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे मिलेगा सरकार से लाखों रुपये का लोन?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस योजना के तहत पहले 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी। जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। ये स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. इस स्कीम में आपको 20 लाख रुपये की निश्चित गांरटी लोन मिल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए अगर आपको बिजनेस शुरू करने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो इस स्कीम का सहारा ले सकते हैं। हम बात कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की। इस स्कीम के तहत उधारकर्ता को चार अलग-अलग कैटेगरी में लोन लेने का अवसर मिलता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन चारों में से कोई भी कैटेगरी चुन सकते हैं।

    इसकी वेबसाइट की माने तो इस योजना के लाभार्थी में से 70 फीसदी महिलाएं है। वहीं इस योजना के तहत सरकार अब तक 329715.03 करोड़ रुपये आवंटित कर चुके हैं।

    क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?

    प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। इस योजना उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही नए उद्योगमियों को बढ़ावा भी देना है। इस स्कीम के तहत पहले सभी आवेदनकर्ताओ को 10 लाख रुपये तक गांरटी लोन मिलता था। जिसकी सीमा अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है।

    इस स्कीम के तहत उधारकर्ता चार अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनमें शिशु कैटेगरी, किशोर कैटेगरी, तरुण कैटेगरी और तरुणप्लस कैटेगरी शामिल है।

    शिशु कैटेगरी- इस कैटेगरी के तहत आवेदनकर्ता 50 हजार रुपये तक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वे व्यक्ति जिन्हें ज्यादा लोन की जरूरत नहीं है। वे इस कैटेगरी को चुन सकते हैं।

    किशोर कैटेगरी- इसके तहत उधारकर्ता 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

    तरुण कैटेगरी- तरुण कैटेगरी के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है।

    तरुणपल्स कैटेगरी- इस कैटेगरी के अंतर्गत उधारकर्ताओ को 20 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है।

    कैसे करें अप्लाई

    आप इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको बैंक या वित्तीय संस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां से लोन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।

    स्टेप 3- जिसके बाद फॉर्म में मांगे गए डिटेल्स को भर, इस सबमिट कर दें।

    स्टेप 4- इसमें मिलने वाला रेफरेंस कोड को संभाल कर रखें।

    स्टेप 5- कुछ दिन बाद आपके पास बैंक अधिकारी का कॉल आएगा। वेरिफाई होने के बाद

    लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

    ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई ?

    ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऐसी शाखा में जाना होगा। जहां इस योजना के तहत लोन

    ऑफर किया जा रहा हो। इसके बाद बैंक अधिकारी से फॉर्म लेकर, मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट को भी सबमिट कर दें।

    जिसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा और लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें:- क्या है रेपो रेट, जिसमें आरबीआई करेगा कटौती, कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर?