सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस पर भी ध्यान दे सरकार: टीवी नरेंद्रन

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 09:03 AM (IST)

    नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी और कर्मचारियों को फ्यूचर के लिए रेडी रहने की जरूरत है। कंपनी का स्लोगन है कि हम कल भी बनाते हैं। इसी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़न ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस पर भी ध्यान दे सरकार: टीवी नरेंद्रन

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टाटा स्टील कंपनी के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस पर भी ध्यान दे। टाटा स्टील सहित कोई भी कंपनी अपने यहां उत्पादन लागत में तो कमी ला सकती है लेकिन कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस सहित बाहरी तत्व उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्रन बुधवार को नए साल के मौके पर टाटा स्टील के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी और कर्मचारियों को फ्यूचर के लिए रेडी रहने की जरूरत है। कंपनी का स्लोगन है कि हम कल भी बनाते हैं। इसी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है।

    उन्होंने भविष्य की जरूरत के आधार पर कंपनी को तैयार रखने, बदलाव की ओर बढ़ने और नई टेक्नोलॉजी को आत्मसात करने का मंत्र दिया। नरेंद्रन ने कहा कि शेयरधारकों की शिकायत रहती है कि करोड़ों की कंपनी की शेयर वैल्यू बहुत कम है। इसलिए हमें इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

    इस दौरान कंपनी प्रबंधन ने नॉलेज मैनेजमेंट के चौथे संस्करण 4.0 का शुभारंभ किया। इस नई पहल के तहत टाटा स्टील ने गूगल के साथ समझौता कर अपने नॉलेज मैनेजमेंट को और विस्तार दिया है। इसके तहत यदि किसी कर्मचारी के पास बेहतर तकनीकी जानकारी है तो वह इसे नॉलेज मैनेजमेंट में डाल सकता है। इस पोर्टल में नई जानकारी अपलोड होने पर उसे सभी कर्मचारी देख पाएंगे।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें