Move to Jagran APP

11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से वसूले गए 95.86 करोड़ रुपये, GST की कर रहे थे चोरी

केंद्र सरकार ने 11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी करने के मामले में 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की है। इसमें जुर्माना और ब्याज शामिल है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी है।

By Lakshya KumarEdited By: Published: Mon, 28 Mar 2022 04:19 PM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2022 08:47 AM (IST)
11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से वसूले गए 95.86 करोड़ रुपये, GST की कर रहे थे चोरी

नई दिल्ली, पीटीआइ। सरकार ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी करने वाले 11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। कुल राशि में जुर्माना और ब्याज शामिल है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, ज़ैनमाई लैब्स (WAZIRX), कॉइन डीसीएक्स, कॉइनस्विच कुबेर, बाये यूकॉइन, यूनोकॉइन और फ्लिटपे उन एक्सचेंजों में शामिल थे, जो जीएसटी चोरी कर रहे थे।

मंत्रालय के अनुसार, इनके अलावा, Zeb IT सर्विसेज, सिक्योर बिटकॉइन ट्रेडर्स, जियोटस टेक्नोलॉजीज, अवलेनकन इनोवेशन्स इंडिया (Zebpay) और डिस्किडियम इंटरनेट लैब्स भी इसमें शामिल थे।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों द्वारा जीएसटी की चोरी के 11 मामलों का केंद्रीय जीएसटी संरचनाओं द्वारा पता लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि 81.54 करोड़ रुपये की चोरी का पता चला और 95.86 करोड़ रुपये (ब्याज और जुर्माने सहित) वसूल किए गए।

जवाब के अनुसार, ज़ैनमाई लैब्स (WAZIRX) से 49.18 करोड़ रुपये, कॉइन डीसीएक्स से 17.1 करोड़ रुपये और कॉइनस्विच कुबेर से 16.07 करोड़ रुपये वसूल किए गए है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.