Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरा दिन: लगीं 56,872 करोड़ की बोलियां

देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन 56,872 करोड़ की बोलियां लगीं। इस बोली के दौरान चुनिंदा सर्किलों जैसे कि मुंबई, उत्तर प्रदेश पूर्व एवं पश्चिम तथा गुजरात सर्किलों में स्पेक्ट्रम के लिए दिलचस्पी दिखी

By Surbhi JainEdited By: Updated: Wed, 11 Jan 2017 04:12 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन 56,872 करोड़ की बोलियां लगीं। इस बोली के दौरान चुनिंदा सर्किलों जैसे कि मुंबई, उत्तर प्रदेश पूर्व एवं पश्चिम तथा गुजरात सर्किलों में स्पेक्ट्रम के लिए दिलचस्पी दिखी। अब तक बोलियों के कुल 11 दौर पूरे हो चुके हैं। आपको बता दें कि पहले दिन कुल 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां लगी थी।

इन बैंड्स में दिखी लोगों की दिलचस्पी:

बोली के दूसरे दिन के दौरान 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज के लिए दिलचस्पी दिखी। वहीं दूसरे दिन भी प्रीमियम श्रेणी के बैंड 700 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज की अनदेखी देखने को मिली।

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

नीलामी के पहले दिन 3,531 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुईं। दूरसंचार कंपनियों ने प्रीमियम बैंड 700 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज के अलावा सभी फ्रिकवेंसी बैंड्स में अपनी दिलचस्पी दिखाई

पांच दौर में ऑपरेटरों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी 1800 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम बैंड, जिसका इस्तेमाल 2जी-4जी सर्विसेज देने के लिए किया जा सकता है, में दिखाई है। इसके बाद ऑपरेटर्स की रुचि 2100 मेगाहर्ट्ज (3जी-4जी) बैंड, 2500 मेगाहर्ट्ज (4जी) बैंड, 2300 मेगाहर्ट्ज (4जी) और 800 मेगाहर्ट्ज (2जी-4जी) बैंड में देखने को मिली।

पहले दिन की बोली खत्म होने के बाद दूरसंचार विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा रुचि 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में देखी गई जिसमें 22 में से 19 दूरसंचार सर्किलों में बोलियां लगाई गईं। इन 19 सर्किलों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात और यूपी (पूर्व एवं पश्चिम) शामिल हैं।

भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर और रिलायंस जियो समेत कंपनियां ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और नेक्स्ट जेनरेशन की मोबाइल सर्विसेज उपलब्ध कराने में प्रतिस्पर्धी रूप से आगे बने रहने के लिए स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में हैं।