सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरहर दाल की आपूर्ति बढ़ाने में जुटी सरकार, मोजांबिक से तुअर दाल की खेप को शीघ्र रवाना करने का किया आग्रह

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 09:27 PM (IST)

    अरहर दाल की भारत में सबसे अधिक मांग है। लेकिन आपूर्ति इस दाल की आपूर्ति कम है। कमी को दूर करने के लिए भारत ने मोज़ाम्बिक से दालें खरीदीं लेकिन व्यवधान ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत में सबसे ज्यादा मांग अरहर (तुअर) दाल की है लेकिन आपूर्ति कम है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। दालों की कीमतों में उछाल को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। भारत में सबसे ज्यादा मांग अरहर (तुअर) दाल की है। किंतु आपूर्ति कम है।

    भारत ने मोजांबिक से खरीदा दाल

    भारत ने इस कमी को दूर करने के लिए मोजांबिक से दाल की खरीदारी की है, लेकिन व्यवधान के कारण खेप आने में देरी हो रही है। ऐसे में केंद्र ने मोजांबिक सरकार से बंदरगाहों पर तेजी से प्रक्रिया पूरी कर खेप रवाना करने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल 30 लाख टन तक दालों का होता है आयात

    घरेलू बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में प्रत्येक वर्ष 25-30 लाख टन तक दालों का आयात किया जाता है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को मोजांबिक के उच्चायुक्त एर्मिंडो ए परेरा के साथ बैठक कर तुअर दाल से जुड़े व्यापार संबंधी मुद्दों पर विमर्श किया।

    इस दौरान सचिव ने मोजांबिक में जुलाई 2023 से दाल के निर्यात में उत्पन्न होने वाली प्रक्रियात्मक बाधाओं पर चिंता व्यक्त की। विभाग ने निर्यात की शीघ्र मंजूरी देने पर जोर देते हुए कहा कि तुअर दाल की खेप मोजांबिक बंदरगाहों पर रुकी हुई है।

    इसके लिए केंद्र सरकार ने उच्चायुक्त से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। द्विपक्षीय वार्ता में इस बात पर भी जोर दिया गया कि तुअर व्यापार के लिए दोनों देशों को समझौते पर अमल करने की जरूरत है, क्योंकि यह उपभोक्ताओं के साथ किसानों के प्रति भी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें