सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भारतीय गूगल अधिकारी को मिला 21 करोड़ का बोनस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Mar 2014 09:09 AM (IST)

    इंटरनेट सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने मुख्य कारोबारी अधिकारी (सीबीओ) निकेश अरोड़ा को करीब 21.35 करोड़ रुपये (35 लाख डॉलर) बोनस के रूप में देने की घोषणा की है। भारत में जन्मे अरोड़ा को वर्ष 2013 में बेहतर परफॉर्मेस के लिए यह राशि नगद दी जाएगी। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को मिले बोनस में यह सबसे ज्यादा है।

    Hero Image

    न्यूयॉर्क। इंटरनेट सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने मुख्य कारोबारी अधिकारी (सीबीओ) निकेश अरोड़ा को करीब 21.35 करोड़ रुपये (35 लाख डॉलर) बोनस के रूप में देने की घोषणा की है। भारत में जन्मे अरोड़ा को वर्ष 2013 में बेहतर परफॉर्मेस के लिए यह राशि नगद दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को मिले बोनस में यह सबसे ज्यादा है। वर्ष 2012 में भी उन्हें 28 लाख डॉलर बतौर बोनस मिला था। अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को दी गई सूचना में गूगल ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक कंपनी के सीईओ लैरी पेज और सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन को कोई बोनस नहीं मिलेगा। वेतन के रूप में भी यह दोनों सिर्फ एक डॉलर सालाना लेते हैं।

    पढ़ें : गूगल पर लग सकता है देश में भारी जुर्माना

    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (अब आइआइटी, बनारस) से पढ़े अरोड़ा गूगल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट भी हैं। कंपनी बोर्ड ने बोनस का भुगतान 14 मार्च को करने की मंजूरी दी है। अरोड़ा के अलावा कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पैटिक पिशेट और मुख्य विधि अधिकारी (सीएलओ) डेविड ड्रमोंड को 30-30 लाख डॉलर बोनस के रूप में मिलेंगे। डेविड को इस बार तीन लाख डॉलर कम बोनस मिला है। वर्ष 2013 में उन्हें 33 लाख डॉलर बोनस मिला था।

    पढ़ें : .गूगल थक गया और हार भी गया, इन दोनों का मिलन रोक न सका

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें