Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google की पेरेंट कंपनी के स्टॉक ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे, जल्द ही 2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा एम-कैप

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:13 AM (IST)

    Google Stock मंगलावार को गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक ऑल-टाइम हाई पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आई तेजी के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी का वैल्यूएशन 2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा। विज्ञापन खर्च के कारण कंपनी के शेयर में तेजी आई है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Google की पेरेंट कंपनी के स्टॉक ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में हर तरफ गूगल (Google) की छाप है। ऐसे में गूगल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है।

    कंपनी के शेयर मंगलवार को सर्वकालिक इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर की कीमत (Alphabet Share Price) 159.89 डॉलर प्रति शेयर हो गया है।

    शेयर में आई इस तेजी के बाद जल्द ही अल्फाबेट का एम-कैप 2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा। वर्तमान में कंपनी का वैल्यूएशन 1.95 ट्रिलियन डॉलर हो गया।

    वर्ष 2021 में अमेरिकी टेक कंपनी जैसे एप्पल (Apple), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft),एनवीडिया (Nvidia) और सऊदी अरब-नियंत्रित तेल दिग्गज सऊदी अरामको (Saudi Aramco) का एम-कैप ही 2 ट्रिलियन डॉलर हुआ था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अल्फाबेट ने कुछ समय में ही मील का पत्थर हासिल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Saving Tips: इस वित्त वर्ष के अंत में करना चाहते हैं ज्यादा सेविंग, निवेश करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

    कैसा रहे शेयरों की परफॉर्मेंस

    अल्फाबेट के शेयरों में साल-दर-साल 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी के शेयर 77 फीसदी तक चढ़ गए थे। कंपनी के विज्ञापन खर्च के कारण मुनाफा हुआ है। निवेशक को उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी एआई (AI) की वजह से ज्यादा लाभ कमा पाएगी।

    अल्फाबेट के शेयर की कीमत और कंपनी की कमाई का अनुपात दो वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह तेजी बाजार की लाभ क्षमता को पूर्ण रूप से दर्शाता है।  

    हालांकि, वर्ष 2022 में कंपनी के शेयर 40 फीसदी तक गिर गए थे, पर बाद में कंपनी के कारोबार में स्थिरता ने शेयरों को बढ़त हासिल करने में मदद की थी। बता दें कि गूगल का कुल राजस्व का तीन-चौथाई से ज्यादा हिस्सा विज्ञापन का है।

    यह भी पढ़ें- SBI Amrit Kalash Scheme: एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब इस महीने तक एफडी पर मिलेगा तगड़ा ब्याज