Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Lite: Google Pay ने भारत में पेश किया यूपीआई लाइट, सिंगल-क्लिक में होगा पेमेंट, ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 06:54 PM (IST)

    How To Activate Google Pay UPI Lite देश के दूसरे सबसे बड़े यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म Google Pay ने आधिकारिक तौर पर UPI लाइट पेमेंट के लिए सपोर्ट जोड़ा है जो यूजर्स को पिन का इस्तेमाल किए बिना छोटे भुगतान करने की अनुमति देता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Google Launches UPI Lite Feature Service in Google Pay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप Google Pay इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google Pay ने आखिरकार अपने प्लेटफॉर्म पर UPI लाइट पेश कर दिया है। यह फीचर छोटे भुगतान करना आसान और तेज बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीआई लाइट एक डिजिटल भुगतान सेवा है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डिजाइन किया गया है और सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है। आइए इस नए फीचर के बारे में और डिटेल से आपको बताते हैं।

    Google Pay ने पेश किया UPI LITE

    Google Pay का कहना है कि अब प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध UPI लाइट के साथ, कंपनी का लक्ष्य डिजिटल भुगतान को सरल, तेज़ और विश्वसनीय बनाना है। Google Pay पर UPI लाइट को रोल आउट किया गया है, जो यूजर्स को UPI पिन दर्ज किए बिना फास्ट और एक-क्लिक UPI लेनदेन करने में सक्षम बनाता है।

    LITE अकाउंट यूजर्स के बैंक खाते से जुड़ा होगा। इसकी मदद से यूजर्स यूपीआई लाइट अकाउंट से एक टैप से 200 रुपये तक पैसे भेज सकते हैं। पेमेंट करने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। बता दें, UPI LITE खाते में दिन में दो बार 2000 रुपये तक की रकम भरी जा सकती है।

    Google Pay पर UPI LITE ऐसे करें एक्टिवेट

    Gpay यूजर्स बिना किसी KYC वेरीफिकेशन के एक सरल प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से UPI लाइट फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। यहां Google Pay पर UPI LITE को एक्टिव करने की स्टेप टू स्टेप प्रोसेस दिया गया है।

    1. अपने मोबाइल डिवाइस पर Google Pay ऐप खोलें।
    2. प्रोफ़ाइल आइकन ढूंढें और टैप करें, जो आमतौर पर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में होती है।
    3. अपने प्रोफाइल पेज पर, 'UPI LITE' एक्टिवेशन का ऑप्शन खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें या नेविगेट करें।
    4. UPI LITE के बारे में निर्देशों और डिटेल के साथ एक नई स्क्रीन या विंडो दिखाई देगी।
    5. दी गई जानकारी पढ़ें और UPI LITE को एक्टिव करने के ऑप्शन पर टैप करें।
    6. ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और पूछे जाने पर आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
    7. अब आप अपने UPI LITE अकाउंट में पैसे जोड़ सकते हैं।
    8. Google Pay ऐप खोलें और UPI LITE सेक्शन या वॉलेट पर जाएं।
    9. पैसे के विकल्प पर टैप करें और अधिकतम 2000 रुपये तक राशि दर्ज करें।
    10. लेनदेन की पुष्टि करें और आगे बढ़ें। पैसे आपके UPI LITE अकाउंट की शेष राशि में जोड़ दी जाएगी।

    नोट: कृपया ध्यान दें कि आपके यूपीआई लाइट अकाउंट में पैसे जोड़ने की अधिकतम प्रति दिन सीमा 4000 रुपये है। इसके अलावा, 200 रुपये के बराबर या उससे कम मूल्य वाले लेनदेन के लिए, यूपीआई लाइट अकाउंट डिफॉल्ट रूप से चुना जाएगा। इसका मतलब है कि आपको ऐसे लेनदेन के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी।