Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल विज्ञापन में बढ़ोत्तरी के चलते मार्च तिमाही में Google की मूल कंपनी Alphabet का मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़ा

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 01:38 PM (IST)

    Alphabet का पहली तिमाही में मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि के 6.8 बिलियन डॉलर की तुलना में जोरदार बढ़ोत्तरी के साथ 17.9 बिलियन डॉलर रहा है। वहीं कंपनी का राजस्व 34 फीसद के उछाल के साथ 55.3 बिलियन डॉलर रहा।

    Hero Image
    Alphabet Q1 Result P C : Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने मंगलवार को साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) का अपना परिणाम जारी किया। अल्फाबेट ने मार्च तिमाही में दोगुने से भी अधिक मुनाफा दर्ज किया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते अधिक लोगों के इंटरनेट पर निर्भर होने के कारण डिजिटल विज्ञापन में बढ़ोत्तरी हुई है। यही कारण है कि अल्फाबेट को मार्च तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्फाबेट का पहली तिमाही में मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि के 6.8 बिलियन डॉलर की तुलना में जोरदार बढ़ोत्तरी के साथ 17.9 बिलियन डॉलर रहा है। वहीं, कंपनी का राजस्व 34 फीसद के उछाल के साथ 55.3 बिलियन डॉलर रहा। विज्ञापन और क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं में बढ़ोत्तरी के चलते कंपनी के राजस्व में यह इजाफा हुआ।

    अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'पिछले एक साल से अधिक समय से अधिक मात्रा में लोग सूचनाओं से अवगत रहने के लिए गूगल सर्च और अन्य ऑनलाइन सेवाओं पर गए हैं।'

    गौरतलब है कि पिछले साल से ही भारत सहित करीब-करीब पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। कई देशों में इस महामारी की तीसरी और चौथी लहर भी आ चुकी है। भारत में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विश्वभर में कई स्थानों पर पूर्ण और आंशिक लॉकडाउन लगाए गए हैं। लोग ऑफिस की बजाए घरों से ही अपना काम निपटा रहे हैं। स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं।

    इन वजहों के चलते लोगों का इंटरनेट पर अधिक समय बीत रहा है। चाहे वह ऑफिस मीटिंग हो, ऑनलाइन क्लास हो या सूचनाओं का आदान-प्रदान हो, इंटरनेट इस चुनौतिपूर्ण समय में काफी काम आ रहा है। यही कारण है कि अल्फाबेट जैसी कंपनियों को इस परिस्थिति का फायदा हो रहा है।