Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google India के MD संजय गुप्ता IAMAI के नए चेयरमैन निर्वाचित

    Google India के वाइस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) वर्ष 2021-23 की अवधि के लिए इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के नए चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने Amazon के अमित अग्रवाल का स्थान लिया है।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Jun 2021 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    Razorpay के CEO और को-फाउंडर हर्षिल माथुर को ट्रेजर पद के लिए चुना गया है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। Google India के वाइस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) वर्ष 2021-23 की अवधि के लिए इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के नए चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने Amazon के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) का स्थान लिया है। IAMAI ने यह जानकारी दी। Facebook India के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन (Ajit Mohan) को IAMAI का नया वाइस चेयरमैन नामित किया गया है। उन्होंने Yatra.com के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर Dhruv Shringi की जगह ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Razorpay के CEO और को-फाउंडर हर्षिल माथुर को ट्रेजर पद के लिए चुना गया है। इससे पहले Times Internet Ltd के वाइस चेयरमैन सत्यन गजवानी (Satyan Gajwani) इस पद पर काबिज थे।

    जानिए इस नियुक्ति को लेकर Google India के MD का विचार

    गुप्ता ने कहा कि एक अरब से ज्यादा भारतीयों के समक्ष इंटरनेट के जरिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने एवं वित्तीय समावेशन का अवसर है।

    उन्होंने कहा, ''भारत ने एक देश के रूप में शानदार प्रगति की है और इस विजन के परिप्रेक्ष्य में आगे बढ़ने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस महत्वपूर्ण काल में यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हम सभी की है कि हम इस विजन को पूरा करने, सभी के निजता के अधिकार का सम्मान करने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत के आर्थिक विकास के लिए इंटरनेट को एक शक्तिशाली वाहक के रूप में इस्तेमाल करे।। ''

    जानिए अजित मोहन ने अपनी नियुक्ति पर क्या कहा

    Facebook के अजित मोहन ने कहा कि IAMAI ने भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लोगों की जिंदगी में डिजिटल की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो गई है, हम भारत की बेहतरी के लिए इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ भूमिका को सबके समक्ष लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    माथुर ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से उभरते फिनटेक मार्केट में से एक है। यह देश वैश्विक महामारी के बाद भी ग्लोबल फिनटेक इनोवेशन का हब होगा।