Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Vs Silver: इस धनतेरस कौन-मेटल रहेगा आपके लिए सही? इन फैक्टर्स के हिसाब से लें फैसला

    Gold-Silver Price आज दीवाली का पांच महोत्सव शुरू हो जाएगा। इस महोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ होता है। धनतेरस के दिन सोन-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप आज इनमें से कौन-सा मेटल खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इन दोनों धातुओं में से आपके लिए कौन-सा बेस्ट होगा।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Gold Vs Silver: धनतेरस पर क्या खरीदें

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज से दीवाली (Diwali 2024) के पांच दिन के महोत्सव शुरू हो गया। इस महोत्सव का आगाज धनतेरस (Dhanteras) से होता है। मान्यता है कि धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदना शुभ होता है। भारत में सोने के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। वहीं, खास मौकों पर चांदी का सिक्का देने की भी परंपरा है। अब ऐसे में सवाल है कि इस साल धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी में से कौन-सा धातु खरीदना शुभ माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना-चांदी में से क्या खरीदें

    भारत में सोना और चांदी दोनों ही लोगों को अट्रैक्ट करता है। लोग गहने, सिक्के, मूर्ति आदि के तौर पर गोल्ड और सिल्वर का इस्तेमाल होता है। पिछले कुछ समय से दोनों धातुओं की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। जहां इनकी कीमतों में तेजी आ रही है तो वहीं यह धातु भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। सोने के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में गोल्ड ने 28 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर सिल्वर की बात करें तो इसमें भी तेजी देखने को मिली है। कुछ दिन पहले ही चांदी के दाम 1 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था।

    अब ऐसे में सवाल आता है कि इन दोनों धातुओं में से आपको क्या खरीदना चाहिए। इस सवाल का जवाब पूरी तरह से आपके बजट और लक्ष्य पर निर्भर करता है। अगर आप कई समय से गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको आज सोना खरीदना चाहिए। वहीं, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के आधार पर भी गोल्ड काफी अच्छा ऑप्शन है। अगर आपका बजट में सोना नहीं आता है तो आप सिल्वर में निवेश कर सकते हैं। सिल्वर से भी आपको भविष्य में रिटर्न का लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today:धनतेरस के मौके पर जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा-गुरुग्राम से सस्ता है दिल्ली में फ्यूल

    सोना -चांदी की खरीद पर रखें ध्यान

    अगर आप सोना-चांदी खरीद रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। फाइनेंशियल एक्सपर्टकी सलाह के अनुसार-

    • आपको हमेशा किसी विश्वसनीय ज्वैलर्स से ही ज्वैलरी खरीदना चाहिए।
    • हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदना चाहिए।
    • ज्वैलरी खरीदने के बाद पक्का बिल अवश्य लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
    • ज्वैलरी खरीदने से पहले आपको दोनों धातुओं के भाव को अवश्य चेक करना चाहिए।

    आज क्या है गोल्ड-सिल्वर के दाम (Gold & Silver Price)

    ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 28 अक्टूबर 2024 को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये गिरकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2024: धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे मन? इन बातों का जरूर रखें ध्यान