सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 06:04 PM (IST)

    आज के कारोबार में चांदी 20 रुपये की मजबूती के साथ 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुरुवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट देखने के मिली है। आज के कारोबार में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि सोने के उलट चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 20 रुपये की मजबूती के साथ 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस इजाफे की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से बढ़ी उठान रही है। ट्रेडर्स का कहना है कि स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त पड़ी मांग के कारण सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है हालांकि मजबूत वैश्विक संकेतों ने कीमतों में गिरावट को और रोकने का काम किया है।

    वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना उछाल के साथ 1,318.68 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 16.02 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। बीते तीन दिनों के दौरान सोने की कीमतों में 770 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 70 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 34,000 रुपये और 33,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बद हुआ है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें