सोने और चांदी के लिए कैसा रहेगा यह हफ्ता, जानिए एक्सपर्ट की राय में खरीदें या बेचें
रूस और यूक्रेन की लड़ाई से दुनिया के बाजारों का माहौल बदल गया है। सोने और चांदी में निवेश बढ़ने के साथ ही कीमतों में तेजी से उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। ऐसे में क्या आपको खरीदारी करनी चाहिए?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच सोने की कीमतों ने हाल-फिलहाल के रिटर्न को खत्म कर दिया है। लेकिन यह हफ्ता लगातार चौथी बार 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ बीता। Gold में 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मजबूत ब्रेकआउट के बाद कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है और यह 52797 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छू गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली ने सारा खेल बिगाड़ दिया।
सोने के लिए पॉजिटिव है यह हफ्ता
रेलिगेयर ब्रोकिंग की मानें तो आने वाला हफ्ता पॉजिटिव लगा रहा है। जहां धातु 20 दिन के ईएमए के साथ ब्रेकआउट स्तर से ऊपर है। 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सपोर्ट देखा जा सकता है, इसके बाद 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर सपोर्ट मिलेगा। अपट्रेंड मिलने पर कीमतें 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकती हैं। इसके बाद इनके 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने का अनुमान है। गिरावट के दौर में सोना 50300-50250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खरीदने की सलाह है। टार्गेट प्राइस 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा और 49600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर स्टॉप लॉस ले सकते हैं।
चांदी की कीमतों में तेजी
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक वहीं चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी रही। मई सीरीज को देखें तो चांसेस अच्छे दिख रहे हैं। चांदी को 64500 रुपये प्रति किलो पर सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 67000 रुपये प्रति किलो तक ऊपर जाने की उम्मीद है और यहां से अपट्रेंड मिला तो 67800 रुपये प्रति किलो के स्तर तक जाने का अनुमान है। जबकि अगला बड़ा सपोर्ट 63500 रुपये प्रति किलो पर देखा जा सकता है। हमारी राय में Silver May को ट्रेडर्स 65500-65900 रुपये प्रति किलो में खरीद सकते हैं। इसमें 64500 रुपये का स्टॉप लॉस ले सकते हैं जबकि 67500 रुपये का टार्गेट लेकर चलें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।