Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर हुआ उलटफेर, जानिए कहां सस्ता है गोल्ड का भाव

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 03:48 PM (IST)

    Gold Silver Price Today सोने और चांदी की कीमत में आज हल्की गिरावट हुई है। 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60000 के भाव पर आ गया है। चांदी की कीमत भी 74500 रुपये प्रतिकिलो के आसपास बनी हुई है।

    Hero Image
    Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमत हल्की गिरावट देखने को मिली है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Update: सोने की कीमत में सोमवार को स्पॉट पर हल्की गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 40 रुपये गिरकर 60,070 रुपये के आसपास चल रहा है और 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 55,070 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चांदी की कीमत में स्पॉट पर कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है और यह 73,500 रुपये प्रति किलो मिल रही है। बात दें, हाल के दिनों में सोने-चांदी की कीमत में हल्की नरमी देखने को मिली है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold-Silver की कीमत

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना दबाव के साथ काम कर रहा है। सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1969.20 डॉलर प्रति औंस है। वहीं, चांदी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। आज अमेरिकी कांग्रेस से यूएस फेड के चेयरमैन पॉवेल की मीटिंग है। इस प्रभाव आने वाले समय में सोना-चांदी की कीमत में देखने को मिल सकता है।

    वायदा बाजार में सोने की कीमत

    वायदा बाजार में सोना की कीमत में 9 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वायदा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 59,345 रुपये है और एमसीएक्स पर सोना के लॉट्स का टर्नओवर 13,744 का रहा है। एनालिट्स का कहना है कि आज नई पोजीशन न बनने के कारण सोना की कीमत में वायदा में मामूली दिखावट देखने को मिली है।

    वायदा बाजार में चांदी की कीमत

    वायदा बाजार में चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है। वायदा में चांदी की कीमत 101 रुपये बढ़कर 72,789 रुपये प्रति किलो है। आज चांदी में 13,644 लॉट्स का कारोबार देखने को मिला है। चांदी की कीमत में तेजी का कारण ट्रेडर्स की ओर से नई पॉजीशन बनाना और बाजार में सकारात्मक रुझान होना है।