Move to Jagran APP

Gold Silver Price Today: सोने में आई चमक, वहीं सस्ती हुई चांदी; यहां जानिए लेटेस्ट प्राइस

चांदी की कीमत 1400 रुपये गिरकर 90700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 92100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। HDFC Securities के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 71950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आइए ग्लोबल मार्केट के बारे में भी जान लेते हैं।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Tue, 11 Jun 2024 06:33 PM (IST)
Gold Silver Price Today: सोने में आई चमक, वहीं सस्ती हुई चांदी;  यहां जानिए लेटेस्ट प्राइस
आज सोने में चमक आई है, वहीं चांदी सस्ती हो गई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। HDFC Securities के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 71950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को गोल्ड 71800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 1400 रुपये गिरकर 90700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 92100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा-

दिल्ली के बाजारों में, हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) पिछले बंद से 150 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें- GDP Growth: गठबंधन सरकार के बावजूद बनी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, मॉर्गन स्टेनली ने जताया भरोसा

ग्लोबल मार्केट का हाल 

वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद से 10 डॉलर ऊपर 2,303 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले व्यापारियों द्वारा अपने शॉर्ट कवर करने के कारण मंगलवार को सोने में तेजी आई, जो ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में नए संकेत दे सकते हैं।

उन्होंने कहा-

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और अमेरिकी डॉलर भी अपने हाल के उच्च स्तर से नीचे आ गए हैं, जिससे कीमती धातु की कीमतों को समर्थन मिला है।

हालांकि, चांदी की कीमत 29.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। पिछले सत्र में यह 29.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें- छोटे बिजनेस को टारगेट कर रहा SBI, विकास के साथ तेजी से लोन अप्रूवल पर फोकस