Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: धड़ाम हुआ सोने का दाम, कीमत हो गई इतनी सस्ती, ये है आज का रेट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 04:07 PM (IST)

    Gold Silver Price 23 December अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फटाफट तैयारी कर लें। सोने का दाम लगातार बढ़ रहा है और यह महंगा होता जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं कि किस शहर में सोने का क्या रेट है।

    Hero Image
    Gold Silver Price: Delhi Mumbai Chennai Patna Kolkata Lucknow Rates Today

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: सोने के रेट में आज तेज गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत आज लुढ़क गई, लेकिन वायदा बाजार में सोना चढ़ गया। स्पॉट सोना 54,820 से टूटकर 54,220 पर आ गया। उधर मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 93 रुपये की तेजी के साथ 54,614 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,041 लॉट के कारोबार में 93 रुपये या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 54,614 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों का कहना है कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

    हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

    मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों पर जमकर दांव लगाए, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 516 रुपये की तेजी के साथ 69,036 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 516 रुपये या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,036 रुपये प्रति किग्रा हो गया और इसमें 21,539 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

    विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.93 डॉलर प्रति औंस हो गई।

    आज क्या है सोने और चांदी की कीमत

    Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

    • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,380 रुपये है।
    • आज चंडीगढ़ में सोने की कीमत 54,380 रुपये है।
    • लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 54,380 रुपये है।
    • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 54,380 रुपये में बिक रहा है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,270 रुपये है।
    • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,220 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,220 पर बिक रहा है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,270 रुपये का है।
    • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 54,220 रुपये का है।

    ये भी पढ़ें-

    PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान योजना में एक और अपडेट, इनको मिलेगी 13वीं किस्त, इनके अटक सकते हैं पैसे

    Credit Card बिल पेमेंट में हो गई देरी? नो टेंशन... इतने दिनों तक नहीं लगेगी कोई पेनल्टी

     

    comedy show banner
    comedy show banner