Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Rate Today: सोने की कीमत में आया उछाल, 1 लाख के करीब पहुंचा 24 कैरेट सोना

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 04:37 PM (IST)

    Gold Rates Record high पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमत एक लाख के करीब पहुंच की गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कल तक 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। आज 21 अप्रैल को सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 99800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।अनुमान है कि कल तक इसकी कीमत 1 लाख रुपये पहुंच जाएगी।

    Hero Image
    Gold Rates Hike: सोने की कीमत में आया उछाल

     पीटीआई,नई दिल्ली। सोने की कीमत लगातार अपना रिकॉर्ड हाई बना रही है। इसका मुख्य कारण चीन और अमेरिका के बीच चल रही वैश्विक चिताएं बताई गई है। पीटीआई की माने तो 21 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 99,800 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कल यानी 22 अप्रैल तक 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाएगा।

    पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। सराफा बाजार यानी All India Sarafa Association में 24 कैरेट सोने का भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जिसका मतलब है कि इसमें 1 लाख बनने में बस 200 रुपये का ही अंतर है।

    वहीं एमसीएक्स ( Multi Commodity Exchange) में अभी दोपहर 4.42 बजे 24 कैरेट सोने का दाम 96,696 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। एमसीएक्स के Future gold में सोने का भाव ने 96,726 रुपये प्रति 10 ग्राम से रिकॉर्ड हाई बनाया है।

    इससे पहले कितना रहा सोने का भाव?

    इससे पहले यानी शुक्रवार को सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। शुक्रवार को सोने की कीमत में 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी। पीटीआई के तहत लोकल मार्केट में सोने का भाव 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

    पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक सोने के दाम में 26 फीसदी प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। दिसंबर से अब तक सोने का दाम 20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा है।

    क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में 90 दिनों की रोक लगा दी है। हालांकि इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है। वहीं चीन और अमेरिका के बीच हो रहे टैरिफ वॉर से वैश्विक चितांए बढ़ चुकी है। जिसकी वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश यानी सोने की तरफ रूझान ले रहे हैं।  

     

    comedy show banner
    comedy show banner