Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: वायदा बाजार में काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Aug 2020 05:54 PM (IST)

    Gold Rate Today ब्लूमबर्ग के मुताबिक Comex पर दिसंबर 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 16.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1953.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। (PC Pexels)

    Gold Price Today: वायदा बाजार में काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 10:21 बजे 337 रुपये यानी 0.64 फीसद की गिरावट के साथ 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का बंद भाव बुधवार को 52,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह चार, दिसंबर 2020 को डिलिवरी वाला सोना 243 रुपये या 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 52,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। दिसंबर के अनुबंध वाले सोने का बंद भाव बुधवार को 52,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायदा कारोबार में चांदी का भाव (Silver Price Today in Futures Trading)

    वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है। चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी का भाव सुबह 10:33 बजे 703 रुपये यानी 1.03 फीसद की गिरावट के साथ 67,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर चार दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी की वायदा कीमत 723 रुपये यानी 1.02 फीसद की गिरावट के साथ 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।  

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold Price Today in International Market)

    वैश्विक स्तर पर अगर सोने की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक Comex पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 16.60 डॉलर यानी 0.84% की गिरावट के साथ 1,953.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। अब अगर हाजिर बाजार की बात की जाए तो उसमें 18.44 डॉलर यानी 0.96 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। हाजिर बाजार में 1,947.42 डॉलर प्रति औंस पर सोने की ट्रेडिंग हो रही है। 

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत (Silver Rate in International Market)

    वैश्विक बाजार में अगर चांदी की वायदा कीमत की बात की जाए तो कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 0.21 डॉलर यानी 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 27.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं स्पॉट मार्केट की बात की जाए तो चांदी 0.48 डॉलर यानी 1.81 फीसद की तेजी के साथ 27.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है।