Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: मांग घटी तो लुढ़क गया सोने का भाव, आज कहां सबसे सस्ता मिल रहा गोल्ड

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 12 May 2023 03:05 PM (IST)

    Gold Silver Price Today सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए आज खुशखबरी है। पिछले कई दिनों तक कीमती धातुओं के रेट में तेज बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन अब इनके दाम कम हो रहे हैं।

    Hero Image
    Gold Silver Price Today: Gold Rate Declined in Market

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: सोने के रेट में गिरावट का सिलसिला पिछले दो दिन से जारी है। सोने के रेट में आज भी कमजोरी आई है। व्यापरियों द्वारा सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 60,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 13,451 लॉट के कारोबार में 91 रुपये या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान है।

    वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,014.60 डॉलर प्रति औंस पर था। उधर चांदी वायदा गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। ।

    चांदी का क्या है रेट

    मांग घटने के बाद कारोबारियों ने सौदे कम किए तो चांदी का रेट भी काम हो गया। शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 688 रुपये की गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध का भाव 688 रुपये या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 15,614 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

    वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.04 प्रतिशत गिरकर 24.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

    कहां क्या है सोने का भाव

    Today Gold Silver Rates: गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमत 62,130 रुपये पर कारोबार कर रही थी। चांदी की कीमत में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई। 1 किलो चांदी की कीमत 77,600 रुपये थी। दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56,950 रुपये पर है।

    मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद में सोने की कीमत के बराबर 62,130 रुपये है। दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 62,280 रुपये, 62,180 रुपये और 62,590 रुपये है।

    मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद में सोने की कीमत के बराबर 56,950 रुपये है। दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 57,100 रुपये, 57,000 रुपये और 57,370 रुपये है।

     

    comedy show banner