सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: फटाफट खरीद लें सोना, कीमतों में हुई 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, चांदी भी कमजोर

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 03:21 PM (IST)

    Gold Price Today लगातार कई दिन तक दामों में बढ़ोतरी के बाद सोने के रेट आज धड़ाम हो गए। त्योहारी सीजन में सोना सस्ता होने से भारतीय ग्राहकों को बहुत राहत मिलेगी क्योंकि इन दिनों सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

    Hero Image
    Gold Silver Price: know rates in Delhi Chandigarh Lucknow Mumbai Kolkata

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोना खरीदने के चाहत रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने का भाव आज गिरकर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यूएस जॉब डाटा की रिपोर्ट के बाद मजबूत अमेरिकी डॉलर ने सोने पर दबाव डाला। उधर अंतरराष्ट्रीय दरों में कमजोरी के रुख को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीएक्स (MCX) पर सोना 1.3 फीसद या लगभग 700 प्रति 10 ग्राम गिरकर 51,329 प्रति 10 ग्राम हो गया, जो लगभग 3 महीनों में इसकी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। एमसीएक्स पर चांदी 1,500 या 2.5 फीसद गिरकर 59340 प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.7% की गिरावट के साथ 1,682 डॉलर प्रति औंस था। फेड द्वारा अमेरिकी डॉलर में तेज बढ़ोतरी के नए सिरे से दांव लगाया गया, जिससे डॉलर इंडेक्स 0.2% चढ़ा। उधर हाजिर चांदी एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 1.8 फीसद टूटकर 19.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

    तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट

    पिछले शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिकी नौकरियों की दर में वृद्धि सितंबर में मामूली बढ़ी है, लेकिन बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। व्यापारियों को अगले महीने फेड बैठक में ब्याज दरों में मोटे तौर पर 75-आधार-बिंदु की वृद्धि की उम्मीद है।

    व्यापारी अब इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बुलियन बाजार निगेटिव हो गया है, क्योंकि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों के बाद सोने ने 1,700 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट हासिल किया है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में लगभग 248,000 की उम्मीद के मुकाबले 263,000 नौकरियां दी गई हैं। बेरोजगारी दर गिरकर 3.5% हो गई, जो अगस्त के 3.7 प्रतिशत पर थी। जबकि अर्थशास्त्री उम्मीद कर रहे थे कि बेरोजगारी दर में कोई बदलाव नहीं होगा।

    क्या है सपोर्ट लेवल

    सोने को 1682-1670 डॉलर का समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 1708-1716 डॉलर पर है। चांदी को 19.65-19.48 डॉलर पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 20.17-20.35 डॉलर पर है। रुपये के लिहाज से सोने को 51,620-51,440 रुपये पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 52,210 रुपये से 52,350 रुपये पर है। चांदी को 60,050 से 59,340 पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 61,280-61,610 पर है। अमेरिकी मौद्रिक नीति सख्त होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में 350 डॉलर से अधिक की गिरावट आई है।

    निवेशकों की दिलचस्पी भी कमजोर रही। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स में शुक्रवार को 2.03 टन की गिरावट आई, जो सितंबर के अंत के बाद से इसका सबसे बड़ा ऑउटफ्लो है।

    ये भी पढ़ें-

    Global Recession: अमेरिकी और यूरोपीय मंदी का डर कितना वास्तविक, क्या सचमुच संकट में हैं आईटी कंपनियां

    Gautam Adani: एक और डील के लिए तैयार है अदाणी समूह, 5000 करोड़ में खरीद सकता है जेपी पावर की सीमेंट यूनिट

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    "

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें