सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price on 16 Oct: सोने हुआ महंगा, चांदी की चमक भी हुई तेज; जानें क्या चल रहे हैं भाव

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2020 07:40 AM (IST)

    वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को सोने के मूल्य में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 1910 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दूसरी ओर वैश्विक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिछले तीन सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। (PC: Reuters)

    नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने के भाव में पिछले तीन सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का मूल्य 324 रुपये की बढ़त के साथ 51,704 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 51,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 1,598 रुपये की तेजी के साथ 62,972 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 61,374 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः SBI Pension Seva: क्या है ये स्कीम और कैसे करवाएं रजिस्‍ट्रेशन, आपको मिलते हैं ये सारे फायदे)      

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी का भाव

    वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को सोने के मूल्य में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 1,910 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी की कीमत 24.35 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''कोरोनावायरस के मामलों में तेजी की वजह से यूरोप में नए सिरे से लॉकडाउन की आशंका से पैदा हुई अनिश्चितताओं के बीच सोने के मूल्य में तेजी देखने को मिली।''

    वायदा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in Futures Market)

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:31 बजे दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 36 रुपये यानी 0.07 पैसे की तेजी के साथ 50,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, फरवरी में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 49 रुपये यानी 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 50,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। 

    वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Future Price)

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:34 बजे दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 334 रुपये यानी 0.54 फीसद की तेजी के साथ 61,869 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 243 रुपये यानी 0.38 फीसद की तेजी के साथ 63,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

    (यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder: 1 नवंबर से इन शहरों में बिना OTP के नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, बदल रहा है रसोई गैस की डिलिवरी का नियम) 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें