सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gold Price Today: सोने की घरेलू और वैश्विक वायदा कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए भाव

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 01:59 PM (IST)

    Gold Price Todayकॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.18 फीसद या 3.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1701.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Gold Price Today: सोने की घरेलू और वैश्विक वायदा कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए भाव

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर 0.04 फीसद 18 रुपये की गिरावट के साथ 45,990 रुपये  प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर 0.06 फीसद या 26 रुपये की गिरावट के साथ 46,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

    वायदा बाजार में चांदी के भाव की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.68 फीसद या 330 रुपये की गिरावट के साथ 48,124 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार सितंबर 2020 का चांदी का वायदा भाव गुरुवार सुबह 0.78 फीसद या 384 रुपये की गिरावट के साथ 48,901 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, जमा पर ब्याज दरों में की कटौती

    गौरतलब है कि देश में सोने-चांदी के हाजिर बाजार खुल गए हैं। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 47,884 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी की कीमत 51,462 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो यहां गुरुवार सुबह सोने के वायदा भाव में गिरावट और हाजिर भाव में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.18 फीसद या 3.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1701.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.08 फीसद या 1.32 डॉलर की बढ़त के साथ 1,700.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: Fixed Deposit के बदले मिलती है Overdraft सुविधा, इससे जुड़ी हर जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की बात करें, तो गुरुवार सुबह वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.71 फीसद या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 17.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर गुरुवार सुबह 0.68 फीसद या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 17.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।