Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gold Price Today: रॉकेट बना सोने का भाव, यहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 03:57 PM (IST)

    Gold Silver Price Today मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें आज रॉकेट बन गई हैं। आज सोने का रेट 56110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह सोने का उच्चतम स्तर है। चेक करें सबसे सस्ता सोना कहां मिल रहा है।

    Hero Image
    Gold Silver Price in India: Check latest rates in Delhi Lucknow Jaipur Kanpur Chandigarh and Other Cites

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: सोमवार को सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। कई दिन के उतार-चढ़ाव के बाद आज सोने की कीमत आखिरकर 60,000 के पार हो गई। है। एमएक्ससी पर सोने की कीमतें 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गईं। आज इसमें 365 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह सोने का आल-टाइम हाई रेट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच चांदी की कीमत करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ 69,798 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर सोना सोमवार को आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हाजिर सोना 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,878.55 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 9 मई, 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है।

    कहां तक जाएगा सोने का भाव

    सोमवार 9 जनवरी को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट के चलते सोने का रेट मजबूत हुआ है। यह 103 के आसपास मंडरा रहा था। इसके साथ वैश्विक कच्चे तेल के बेंचमार्क में उछाल के बीच भारतीय रुपया अपने पिछले बंद भाव से 42 पैसे उछल गया।

    सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) शुक्रवार के बंद भाव से 328 रुपये बढ़कर 56,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। खुलने के बाद जल्द ही सोने की कीमत 56110 रुपये तक चली गई।

    चांदी वायदा भी हुआ मजबूत

    मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने जमकर बोलियां लगाईं, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 400 रुपये की तेजी के साथ 69,555 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी अनुबंध की कीमत 400 रुपये या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,555 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 20,299 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

    चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.14 डॉलर प्रति औंस हो गई।

    आज क्या है सोने का रेट

    Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

    • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,440 रुपये है।
    • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 56,440 रुपये में बिक रहा है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,340 रुपये है।
    • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,290 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,960 पर बिक रहा है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,340 रुपये का है।
    • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,290 रुपये का है।
    • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 56,440 रुपये है।
    • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 56,440 रुपये है।

    ये भी पढ़ें-

    Bank FD: ये सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे हैं छप्पर फाड़कर ब्याज, सीनियर सिटिजन के लिए स्पेशल ऑफर

    LIC New Jeevan Shanti: एलआईसी की इस स्कीम में हर महीने मिलते हैं 11 हजार, लगाने होंगे बस इतने रुपये