Gold Price Today: 350 रुपये फिसला सोना, क्या अभी और नीचे जाएगा भाव?
वैश्विक संकेतों में नरमी की वजह से शुक्रवार को सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट दिखी। दिल्ली में सोने का रेट 350 रुपये फिसलकर 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 83500 रुपये प्रति किलो के भाव पर बनी रही। आइए जानते हैं कि सोने के दाम में गिरावट की क्या वजह रही।

पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों में नरमी की वजह से शुक्रवार को सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट दिखी। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 350 रुपये फिसलकर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 83,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर बनी रही।
गोल्ड के बारे में एक्सपर्ट की राय
HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन, वैश्विक बाजार में सुस्ती के चलते इसमें 350 रुपये की गिरावट आई।
सौमिल ने कहा, 'बाजार को चिंता है कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अभी ब्याज दरों में कटौती में ज्यादा वक्त ले सकता है, क्योंकि अभी उसे महंगाई बढ़ने का खतरा है। वहीं, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की संभावनाओं के चलते भी सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने के भाव में गिरावट आई है।'
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें, तो Comex पर स्पॉट गोल्ड का दाम 2,297 डॉलर प्रति औंस था। इसमें पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 7 डॉलर की गिरावट आई है। हालांकि, चांदी के भाव में मामूली इजाफा हुआ और यह 26.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 26.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नवनीत दमानी का कहना है कि सोने की कीमतों को डेटा के मोर्चे पर कोई खास सपोर्ट नहीं मिला। अमेरिका में उपभोक्ताओं का उत्साह काफी ठंडा रहा, क्योंकि जॉब और फैक्टरी ऑर्डर के डेटा उनके मनमुताबिक नहीं आए। इसका सोने और चांदी के भाव पर नकारात्मक असर पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।