Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price: टैरिफ वॉर ने बढ़ाया सोने का भाव, चांदी भी चमकी; चेक करें लेटेस्ट प्राइस

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:20 PM (IST)

    अमेरिकी टैरिफ वॉर के चलते सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया जहां 24 कैरेट सोना 1100 रुपये बढ़कर 89000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 1500 रुपये उछलकर 98000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कमजोर अमेरिकी आर्थिक डेटा और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बुलियन मार्केट को सपोर्ट किया जिससे सोने की कीमतों में और तेजी संभव है।

    Hero Image
    वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते गोल्ड में तेजी देखने को मिली।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,100 रुपये बढ़कर फिर से 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स की बढ़ी हुई खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते यह तेजी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की उछाल के साथ 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये चढ़कर 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

    ट्रेडर्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर भारी टैरिफ लगाने की पुष्टि की, जिसके बाद बुलियन मार्केट में तेजी आई। इसके जवाब में चीन और कनाडा ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव और बढ़ गया।

    चांदी भी 98,000 रुपये के पार

    सोने की मजबूती का असर चांदी पर भी पड़ा, जो 1,500 रुपये उछलकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को यह 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 806 रुपये बढ़कर 86,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, मई डिलीवरी वाली चांदी 472 रुपये उछलकर 96,482 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

    वैश्विक बाजारों में भी सोने में तेजी

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (COMEX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 32.70 डॉलर यानी 1.13% की बढ़त के साथ 2,933.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, स्पॉट गोल्ड भी 1% बढ़कर 2,921.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।

    क्या है गोल्ड में तेजी की वजह?

    HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, अमेरिका में सोमवार को जारी हुआ ISM मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा उम्मीद से कमजोर रहा। इससे अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता और गहरा गई। इसके अलावा, बीते हफ्ते कमजोर हाउसिंग डेटा, बढ़ती बेरोजगारी दर और घटती उपभोक्ता खर्च रिपोर्ट ने निवेशकों को डरा दिया।

    इस डेटा के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती जल्द कर सकता है। कम ब्याज दरों का मतलब होता है कि सोने जैसी नॉन-यील्ड (ब्याज न देने वाली) संपत्तियों की मांग और बढ़ेगी, जिससे इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है।

    यह भी पढ़ें : Home Loan: क्या यह होम लोन लेने का सबसे सही समय है? समझिए पूरा हिसाब

     

    comedy show banner
    comedy show banner