Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCX Gold Price: सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, MCX पर पहली बार 1 लाख रुपए के पार, जानिए सर्राफा बाजार का रेट

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:28 AM (IST)

    Gold Price today मीडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से गोल्ड प्राइस में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को MCX पर सोना पहली बार 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर्स 1900 रुपये की तेजी के साथ खुला। आइए जानते हैं हाजिर बाजार में सोने के क्या भाव रहे?

    Hero Image
    MCX पर सोने के भाव में उछाल आया है।

    नई दिल्ली। इजरायल और ईरान में सैन्य संघर्ष बढ़ने से सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। एमसीएक्स पर (MCX Gold Price Today) अगस्त गोल्ड फ्यूचर्स में 1900 रुपये की तेजी आई है, और 1.93% के साथ ओपन हुआ। इसके बाद पहली बार एमसीएक्स पर सोने के दाम 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चले गए। सोने की कीमतों में कल भी इस संघर्ष की आशंका से तेजी देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने शुक्रवार सुबह को ही ईरान की राजधानी तेहरान में बमबारी कर दी। इसके बाद मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इजरायल ने बयान जारी कर कहा कि उसने ईरान पर हमला किया है। उधर ईरान ने इजरायल को इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

    MCX पर उछला सोना, हाजिर भी बढ़ेगा

    एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आने के बाद सर्राफा बाजार में भी गोल्ड की कीमतों में 1556 रुपये की तेजी देखी गई है। IBJA की वेबसाइट पर अपडेट हुए रेट के अनुसार, मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड, प्रति दस ग्राम की कीमत 99170 रुपये है।

    इससे पहले 12 जून को मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 97164 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि 11 जून को यह रेट 96055 था, और इसमें 1109 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर्स में 1900 रुपये से ज्यादा की तेजी के बाद अब हाजिर भाव भी बढ़ गए हैं।

    लगाए जा रहे थे बढ़ोतरी अनुमान

    गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान 12 जून से लगाए जा रहे थे, जब अमेरिका में उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़े आने पर ने ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई थी। इसके अलावा, मीडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते भी गोल्ड प्राइस में तेजी देखी जा रही थी।

    (डिस्क्लेमर: गोल्ड प्राइस पर यहां दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, सोने में निवेश कमोडिटी मार्केट में जोखिमों के अधीन है, इसलिए किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)