10 सालों में कितना बढ़ा है सोने का दाम, क्या है इजाफा होने का कारण?
22 अप्रैल मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। ये कीमत टैक्स सहित है। पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में लगातार इजाफा जारी है। जिसका कारण चीन और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद को बताया जा रहा है। आज हम जानेंगे कि पिछले 10 साल यानी 2015 से 2025 तक सोने के दाम में कितना इजाफा आया है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल एमसीएक्स (Multi commodity Exchange) पर सोने का दाम 98 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं 3 फीसदी टैक्स या जीएसटी लगाकर सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। अभी तक (दोपहर 3.03 बजे) 24 कैरेट सोने की कीमत 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर रिकॉर्ड हाई बनाया है।
पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में लगातार इजाफा हुआ है। कल यानी 21 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 96,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था। कल से लेकर अब तक एमसीएक्स पर सोने के भाव में लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है।
वहीं पिछले साल दिसंबर 2024 से अब तक सोने के भाव में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सोने के दाम में हर साल हजारों रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। भारत में सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि इससे लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि एक दशक के दौरान सोने के दाम में कितना अंतर आया है।
एक दशक में कितना पहुंचा सोने का भाव
अगर 2015 की बात की जाए तो उस समय 24 कैरेट सोने का भाव 26,343 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। हालांकि आज 10 सालों बाद सोने का दाम 1 लाख रुपये पहुंच चुका है। जो साफ तौर पर बढ़ती महंगाई को दर्शाता है।
2015 से 2020 तक ही बात करें तो इन 5 सालों में सोने के दाम में 23,798 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पिछले 5 सालों की ही तुलना की जाए तो 2020 से अब तक 48,409 रुपये की बढ़ोतरी आई है।
वहीं पिछले एक दशक में यानी 2015 से 2025 अब तक सोने का भाव 71,657 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है।
अभी क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में अभी रोक लगाई हैं। टैरिफ का अर्थ हुआ कि अब अमेरिका में निर्यात करने के लिए भारत को टैरिफ कै रूप में टैक्स देना होगा। हालांकि अभी इसमें 90 दिन की रोक लगाई गई है। इस रोक में चीन शामिल नहीं है। जिसके चलते चीन और अमेरिका के बीच चिताएं बढ़ने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।