Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price: पांच महीने में 8,400 रुपये टूटा सोना, चांदी में आ गई 14,400 रुपये की गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 11:17 AM (IST)

    Gold Price बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 11 जनवरी को एमसीएक्स पर पांच फरवरी 2021 वायदा के सोने का भाव 48786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 48967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

    Hero Image
    सोने की प्रतीकात्मक तस्वीर P C: Pexels

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बीते सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 519 रुपये की भारी गिरावट के साथ 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 514 रुपये की गिरावट के साथ 48,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। आइए जानते हैं कि बीते हफ्ते सोने के भाव में कितना अंतर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते हफ्ते सोने में आई गिरावट

    बीते हफ्ते सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 जनवरी को एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव 48,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 48,967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस प्रकार इस सोने के भाव में बीते हफ्ते 265 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।

    बीते हफ्ते चांदी के भाव में आई तेजी

    बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव एमसीएक्स पर 1919 रुपये की भारी गिरावट के साथ 64,764 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस चांदी का भाव बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 जनवरी को एमसीएक्स पर 63,603 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 64,231 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी के भाव में बीते हफ्ते में 533 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई।

    सोना अपने पिछले उच्च स्तर से 8400 रुपये टूटा 

    सोने के भाव अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी अधिक गिर चुके हैं। पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने के भाव में पिछला उच्च स्तर सात अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में फरवरी, 2021 वायदा का सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अगर हम मौजूदा कीमत से इसकी तुलना करें, तो इस सोने की कीमत अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 8,398 रुपये टूट चुकी है। 

    पिछले उच्च स्तर की तुलना में चांदी 14,400 रुपये टूटी

    सोने की तरह ही चांदी की मौजूदा कीमतें भी अपने पिछले उच्च स्तर से काफी नीचे आ गई हैं। चांदी का पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 79,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह चांदी की कीमत पिछले पांच महीने में 14,383 रुपये टूट चुकी हैं।