Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price: सोना अपने पिछले उच्च स्तर से 5,445 रुपये टूटा, चांदी में आ चुकी है 17,111 रुपये की गिरावट, जानिए भाव

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2020 07:00 PM (IST)

    Gold Price दिसंबर सोना वायदा भाव (Gold Futures Price) बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 236 रुपये की तेजी के साथ 50570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह फरवरी वायदा भाव 203 रुपये की बढ़त के साथ 50683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

    Hero Image
    सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price) बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 236 रुपये की तेजी के साथ 50,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह पांच फरवरी 2021 के सोने का वायदा भाव गुरुवार को 203 रुपये की बढ़त के साथ 50,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गौरतलब है कि दो अक्टूबर, शुक्रवार को गांधी जयंती के कारण एमसीएक्स पर कारोबार बंद रहा था। आइए अब जानते हैं कि बीते हफ्ते सोने की कीमतों में कितना फर्क आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें (Share Market Investment Tips: इन शेयरों में किया गया निवेश कर देगा आपको मालामाल, जानिए क्या हो रणनीति)

    बीते हफ्ते सोने में आई 920 रुपये की तेजी

    बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 28 सितंबर को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा का सोना 49,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह सोना 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह इस सोने में बीते सप्ताह 920 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    चांदी में बीते हफ्ते हुई 2,118 रुपये की बढ़ोतरी

    आइए अब घरेलू बाजार में चांदी की कीमतें जानते हैं। दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत (Silver Price) बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 1,226 रुपये के भारी उछाल के साथ 61,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस चांदी का भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 28 सितंबर को एमसीएक्स पर 58,513 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 59,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 2,118 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

    पिछले उच्च स्तर से 5,445 रुपये टूटा सोना

    अगर हम पिछले उच्च स्तर से सोने की मौजूदा कीमतों की तुलना करें, तो इसमें काफी गिरावट है। सोने का पिछला उच्च स्तर छह अगस्त 2020 को आया था। इस दिन दिसंबर वायदा का सोना 56,015 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक दिसंबर वायदा के सोने के भाव में 5,445 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।

    पिछले उच्च स्तर से 17,111 रुपये टूटी चांदी

    चांदी की बात करें, तो इसकी कीमतों में पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस दिन दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक दिसंबर वायदा की चांदी के भाव में 17,111 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। 

    वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें

    ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का दिसंबर वायदा का भाव कॉमेक्स पर 0.45 फीसद या 8.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,907.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.32 फीसद या 6.17 डॉलर की गिरावट के साथ 1899.84 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।

    चांदी की वैश्विक कीमतें

    ब्लूमबर्ग के मुताबिक, दिसंबर वायदा की चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर आखिरी कारोबारी दिन 0.93 फीसद या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 24.03 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.24 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 23.74 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।