Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price: महीने के उच्च स्तर से 5,000 रुपये नीचे आया सोना, चांदी में भी रही गिरावट, जानिए भाव

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 08:08 AM (IST)

    Gold Price भारत में सोने का भाव अभी भी अपने सात अगस्त के स्तर 56200 रुपये प्रति दस ग्राम से 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे है। PC Pixabay

    Hero Image
    Gold Price: महीने के उच्च स्तर से 5,000 रुपये नीचे आया सोना, चांदी में भी रही गिरावट, जानिए भाव

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोना और चांदी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 0.98 फीसद या 497 रुपये की बढ़त के साथ 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने की वायदा कीमत सप्ताह के आखिरी दिन 1.10 फीसद की बढ़त के साथ 51,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह चांदी की बात करें, तो सप्ताह के आखिरी दिन चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 1.47 फीसद या 959 रुपये की भारी बढ़त के साथ 66,149 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत शुक्रवार को 1.34 फीसद या 913 रुपये की भारी बढ़त के साथ 68,842 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

    यह भी पढ़ें: सरकार सस्ते दाम पर बेच रही सोना, इस तारीख तक है खरीदने का मौका, जानिए क्या-क्या हैं फायदे

    इस तरह शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में अच्छा-खासा उछाल देखा गया। इसके बावजूद भारत में सोने का भाव अभी भी अपने सात अगस्त के स्तर 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम से 5,000 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे है।

    अगर हम साप्ताहिक आधार पर तुलना करें, तो बीते हफ्ते में सोने की कीमत में गिरावट आई है। सप्ताह की शुरुआत में अक्टूबर वायदा का सोना 24 अगस्त, सोमवार को 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। इस तरह इस सोने में बीते हफ्ते 412 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। उधर चांदी की बात करें, तो सितंबर वायदा की चांदी 24 अगस्त, सोमवार को 66,589 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुली थी। इस तरह इस चांदी में बीते हफ्ते 613 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।

    यह भी पढ़ें: Share Market Tips सभी तरफ से नजर आ रहे उछाल के संकेत, नहीं दिख रहा मंदी का कोई कारण, अपनाएं यह रणनीति

    अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो शुक्रवार को सोने का दिसंबर वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 2.19 फीसद या 42.30 डॉलर की भारी बढ़त के साथ 1974.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 1.83 फीसद या 35.29 डॉलर की भारी तेजी के साथ 1964.83 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ। इस तरह वैश्विक स्तर पर सोने में शुक्रवार को 2 फीसद से अधिक का उछाल दर्ज किया गया। यूएस डॉलर में गिरावट और यूएस फेड रिज़र्व की एक लंबी कम ब्याज दर रणनीति के संकेतों के चलते सोने में यह उछाल दर्ज हुआ। 

    इसी तरह दिसंबर वायदा का चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार को 2.18 फीसद की बढ़त के साथ 27.79 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.80 फीसद की तेजी के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

    यहां बता दें कि भारत में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इस वित्त वर्ष का छठा चरण सोमवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आरबीआई ने इस चरण के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 5,117 रुपये तय की है। यह इश्यू चार सितंबर को बंद होगा।