Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना खरीदने का बना रहे हैं प्लान? पहले पढ़ लें एक्सपर्ट्स की ये सलाह, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:16 PM (IST)

    सोने की कीमतों में बीते दो-तीन हफ्तों में गिरावट आने के बाद यदि आप भी इस पीली धातु में निवेश करने का मना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। एक्सपर्ट का दावा है कि सोने की कीमतों में अभी और गिरावट आएगी। आइए जानते हैं सोने की कीमतें अभी कितना गिर सकती हैं और आपको कब निवेश शुरू करना चाहिए।

    Hero Image
    सोने में गिरावट के बाद निवेश का बना रहे प्लान? पहले पढ़ लें एक्सपर्ट्स की ये बात,

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोने के दाम एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम छूने के बाद से गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं। 22 अप्रैल को आईबीजेए पर 10 ग्राम सोना जहां 99100 रुपए पर था, वह अब 93942 रुपए पर आ चुका है। यानी 22 दिनों में 5 हजार रुपए से अधिक की गिरावट। यदि आप भी इस गिरावट को देखकर सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी सोने में निवेश करने का सही समय नहीं है। सोने की कीमतों में अभी और गिरावट आएगी।

    कमोडिटी एडवायजरी फर्म केडिया कमोडिटीज के निदेशक अजय केडिया कहते हैं, जितने फैक्टर्स अभी तक सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रहे थे, वह एक-एक कर समाप्त हो रहे हैं। जैसे अमेरिका और चीन में ट्रेड डील हो गया है। रूस और यूक्रेन अगले हफ्ते डील के लिए मीटिंग करने वाले हैं। ईरान का संकट भी कम हो रहा है।

    सोने की कीमत में अभी कितनी और गिरावट आ सकती है?

    केडिया ने कहा कि मेरा मानना है कि सोने के उच्चतम स्तर से देखें तो 10-12% का करेक्शन आना चाहिए। जिसका मतलब है 88 हजार से 90 हजार के लेवल पर एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा खरीदारी करना शुरू करना चाहिए।

    एचडीएफसी सिक्युरिटीज के कमोडिट एंड करेंसी प्रोडक्ट्स के प्रमुख अनुज गुप्ता भी निवेशकों को वर्तमान कीमतों पर निवेश करने से मना करते हैं। गुप्ता ने कहा कि जब सोना 85 हजार से 88 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में आ जाए, तो ही खरीदारी करना सही होगा। गुप्ता ने अनुमान जताया है कि अगले दो महीनों में सोना इस रेंज में आ जाएगा।

    केडिया ने सलाह देते हुए कहते हैं, निवेशकों को यह ध्यान में रखना होगा कि अभी पिछले कुछ महीनों में हमने सोने में जिस तरह 20-20% की तेजी देखी थी, उतनी तेजी हाल फिलहाल में दोबारा नहीं आएगी। हालांकि, सोने की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ती रहेंगी।