Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय संकट से गुजर रहे लोग? गिरवी रख रहे सोना, सात महीनों में 50 फीसदी बढ़ गया गोल्ड लोन

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:30 AM (IST)

    आरबीआई के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में बैंकों द्वारा सोने के आभूषणों के बदले ऋण में 50.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह तेज वृद्धि तब हुई है जब हर दूसरे पर्सनल लोन सेगमेंट में क्रेडिट सिंगल डिजिट में बढ़ा है।आरबीआई ने कहा कि पहले सात महीनों में गोल्ड लोन में बढ़ोतरी के लिए कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं।

    Hero Image
    सात महीनों में 50 फीसदी बढ़ गया गोल्ड लोन (सांकेतिक तस्वीर)

     ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में अपना कीमती सामान गिरवी रखना पुरानी कवायद रही है। लेकिन अगर कोई सोना गिरवी रख रहा है तो समझलो वह वित्तीय संकट से गुजर रहा है। हालांकि यह सिर्फ एक अंदाजा है। आरबीआई के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में बैंकों द्वारा सोने के आभूषणों के बदले ऋण में 50.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह तेज वृद्धि तब हुई है, जब हर दूसरे पर्सनल लोन सेगमेंट में क्रेडिट सिंगल डिजिट में बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्सनल लोन भी बढ़ा

    आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी बैंक क्रेडिट के सेक्टोरल डिप्लॉयमेंट के आंकड़ों से पता चलता है कि 18 अक्टूबर, 2024 तक 1,54,282 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन बकाया था। मार्च 2024 के अंत में, कुल गोल्ड लोन बकाया 1,02,562 करोड़ रुपये था। अक्टूबर 2023 में 13% की तुलना में साल-दर-साल वृद्धि 56% थी।

    गोल्ड लोन में बढ़ोतरी के लिए कई कारक जिम्मेदार

    आगे आरबीआई ने कहा कि पहले सात महीनों में गोल्ड लोन में बढ़ोतरी के लिए कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं, जिनमें एनबीएफसी से बदलाव और असुरक्षित ऋण की तुलना में सुरक्षित ऋण को प्राथमिकता देना शामिल है। साल के पहले सात महीनों के दौरान एनबीएफसी को दिया जाने वाला बैंक ऋण 0.7% घटकर 1.5 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

    सोने के ऋण में वृद्धि इसकी कीमतों में वृद्धि

    बैंकरों ने यह भी कहा कि सोने के ऋण में वृद्धि इसकी कीमतों में वृद्धि के कारण हो सकती है, जो उधारकर्ताओं को पुराने ऋण चुकाने और अधिक नए ऋण सुरक्षित करने का अवसर प्रदान करती है। कुछ विश्लेषक गोल्ड लोन की बढ़ती मांग को वित्तीय संकट के संकेत के रूप में देखते हैं।

    पर्सनल लोन सेगमेंट में, होम लोन में साल-दर-साल हो रही वृद्धि

    पिछले महीने आरबीआई ने बैंकों और वित्त कंपनियों को अपनी गोल्ड लोन नीतियों और प्रक्रियाओं की समीक्षा करने का निर्देश देते हुए उन्हें तीन महीने के भीतर किसी भी कमी को दूर करने का निर्देश दिया था। पर्सनल लोन सेगमेंट में, होम लोन में साल-दर-साल वृद्धि 5.6% थी।

    बैंकों का होम लोन 28.7 लाख करोड़

    बैंकों का होम लोन बुक बढ़कर 28.7 लाख करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर 2023 में 36.6% की तुलना में होम लोन में साल-दर-साल वृद्धि 12.1% थी। अगली उच्चतम वृद्धि क्रेडिट कार्ड बकाया में थी, जो सात महीनों में 9.2% बढ़कर 2.81 लाख करोड़ रुपये हो गई।

     

    comedy show banner
    comedy show banner