Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्सनल लोन की अपेक्षा Gold Loan लेना है फायदे का सौदा, कम ब्याज दर के साथ मिलते हैं ये लाभ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 07:00 PM (IST)

    Gold Loan Benefits गोल्ड लोन पर्सनल लोन की तरह आज के समय में काफी आसानी से मिल जाता है। इस पर ब्याज दर भी काफी कम होती है और लोन भी घर बैठे ही ऑनलाइन मिल जाता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Gold Loan Benefits home loan vs gold loan

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में लोन की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है। कई बार इंमरजेंसी के वक्त लोग को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक ब्याज दर पर बाजार से लोन लेना पड़ता है, लेकिन आज का दौर बदल गया है। फिनटेक कंपनियों की मदद से केवल कुछ ही घंटों में आपका लोन क्लियर हो सकता है। ऐसे में गोल्ड लोन लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में इंमरजेंसी के समय गोल्ड लोन लेने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    गोल्ड लोन की पात्रता (Gold Loan Eligibility)

    किसी भी व्यक्ति के लिए लोन आवेदन करने से पहले पात्रता एक जरूरी मापदंड होता है। गोल्ड लोन के मामले में ये काफी आसान हो जाता है। 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति आसानी से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी बिजनेसमैन, कॉलेज स्टूडेंड और हाउसवाइफ आसानी से लोन सोना गिरवी रखकर दिया जाता है।

    गोल्ड लोन जल्दी प्रोसेस (Gold Loan Process)

    डिजिटल लोन के लिए आप ऑनलाइन किसी भी फिनटेक कंपनी के प्लेटफॉर्म जाकर आवेदन कर सकते हैं। कई कंपनियां तो घर बैठे गोल्ड पिकअप जैसी सुविधाएं देती हैं। हालांकि, लोन कितनी जल्दी प्रोसेस होगा ये आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

    गोल्ड लोन ब्याज दर (Gold Loan Interest Rate)

    गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन होता है। इस कारण गोल्ड लोन पर ब्याज दर पर्सनल के मुकबाले काफी कम होती है। मौजूदा समय में 8.5 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से हिसाब से कंपनियां गोल्ड लोन ग्राहकों को दे रही हैं।

    अधिक लोन

    गोल्ड लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको अधिक लोन वैल्यू मिल जाती है, जोकि 75 से 90 प्रतिशत तक हो सकती है। लोन वैल्यू का मतलब यह है कि आपको आपके गोल्ड के मूल्य का कितने प्रतिशत तक का लोन कंपनी दे रही है।

    ये भी पढ़ें-

    Bank FD: एक्सिस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, केवल इतने महीनों की एफडी पर मिल रहा बढ़िया मुनाफा

    Vande Bharat Train में जोड़े गए कई खास फीचर्स, बच्चों से बुजुर्गों तक की सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल