Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: सोने-चांदी में एकदम से आई चमक, बढ़ गए इतने दाम; चेक करिए लेटेस्ट प्राइस

    दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) पिछले बंद से 120 रुपये बढ़कर 72550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं चांदी की कीमत भी 900 रुपये बढ़कर 92300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद से 5 डॉलर ऊपर 2332 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

    By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 20 Jun 2024 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। HDFC Securities के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुझानों के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 120 रुपये बढ़कर 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी की कीमत भी 900 रुपये बढ़कर 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने-चांदी के नए दाम 

    पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 72,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, बुधवार को सिल्वर 91,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा-

    दिल्ली के बाजारों में, हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) पिछले बंद से 120 रुपये बढ़कर 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।

    यह भी पढें- Car Loan Process: लोन लेकर पूरा करना है नई कार का सपना, तो काम आएंगे ये टिप्स; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    ग्लोबल मार्केट का क्या हाल? 

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद से 5 डॉलर ऊपर 2,332 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी प्रतिभागियों के जूनटीन्थ की छुट्टियों से वापस लौटने पर सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं, क्योंकि खरीदारी की भावना थी। यह कमजोर रिटेल सेल डेटा और कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रेरित था।

    एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा-

    सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ रही हैं, लेकिन अगर कोई अमेरिकी फेड सदस्य सितंबर से आगे देरी का संकेत देता है, तो सोने में मुनाफावसूली की संभावना है।

    त्रिवेदी ने कहा, "... आर्थिक आंकड़ों से मौजूदा समर्थन स्तरों को मजबूती मिली है, जबकि लंबे समय तक उच्च दरों के किसी भी संकेत से बिक्री दबाव बढ़ सकता है।" इसके अलावा, चांदी 30.15 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Dollar vs Rupee: शेयर बाजार में तेजी के बाद भी ऑल-टाइम लो पर भारतीय करेंसी, जानिए क्या है इस गिरावट की वजह