अक्टूबर में दो गुना हुआ सोने का आयात, बढ़कर 3.5 बिलियन डॉलर हुआ
आठ महीने की गिरावट के बाद सोने का आयात अक्टूबर महीने में दोगुना होकर 3.5 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है
नई दिल्ली: आठ महीने की गिरावट के बाद सोने का आयात अक्टूबर महीने में दोगुना होकर 3.5 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। यह इजाफा त्योहारी सीजन में तेज मांग के चलते दिखा है। आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह में सोने का आयात 1.67 अरब डॉलर पर थम सा गया था। यह मंगलवार को जारी हुए आकंड़ों में सामने आया है। गौरतलब है कि सोने के आयात में इस साल फरवरी से सितंबर तक लगातार गिरावट देखने को मिली थी।
अक्टूबर में 9.59 फीसदी रहा एक्सपोर्ट, 10 अरब डॉलर रहा व्यापार घाटा
अक्टूबर महीने में देश का एक्सपोर्ट 9.59 फीसदी बढ़कर 23.51 अरब डॉलर का रहा है। यह देश के निर्यात में होने वाली लगातार बढ़ोतरी है। देश के निर्यात में हुए इस इजाफे में ज्वैलरी और इंजीनियरिंग उत्पादों का विशेष योगदान रहा है। गौरतलब है कि सितंबर माह में एक्सपोर्ट 4.62 प्रतिशत बढ़कर 22.9 अरब डॉलर रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक बीते साल की समान अवधि की तुलना में इस साल अक्टूबर महीने में इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में 13.86 प्रतिशत, रत्न एवं आभूषण के निर्यात में 21.84 प्रतिशत, पेट्रोलियम का निर्यात 7.24 प्रतिशत और रसायन निर्यात 6.65 प्रतिशत बढ़ा है।
आपको बता दें कि दिसंबर 2014 से मई 2016 तक देश का निर्यात लगातार 18 महीने तक गिरा था। इस साल जून में पहली बार निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद जुलाई और अगस्त में फिर गिरावट आई थी।
देश का निर्यात बढ़ने के साथ-साथ आयात में भी इजाफा हुआ है। अक्टूबर महीने में देश का आयात 8.11 प्रतिशत बढ़कर 33.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे व्यापार घाटा इस दौरान 10.16 अरब डॉलर रहा। अक्टूबर में तेल का आयात 3.98 प्रतिशत बढ़कर 7.14 अरब डॉलर रहा। गैर-तेल आयात इस दौरान 9.28 प्रतिशत बढ़कर 26.53 अरब डॉलर रहा।