सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Futures price : सोना और चांदी दोनों की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा भाव

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 11:16 AM (IST)

    Gold Futures price MCX एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत में सोमवार सुबह 0.50 फीसद या 222 रुपये की भारी गिरावट देखी जा रही थी। PCPi ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gold Futures price : सोना और चांदी दोनों की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा भाव

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने और चांदी के वायदा भाव (Futures Price) में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर MCX एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.16 फीसद या 62 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 37,932 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की वायदा कीमत में भी सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत में सोमवार सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर 0.50 फीसद या 222 रुपये की भारी गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत 44,223 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।

    पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत में भी सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को 10 बजकर 30 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.11 फीसद या 43 रुपये की गिरावट के साथ 37,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

    गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 149 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। इससे शुक्रवार को सोने का भाव 38,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में शुक्रवार को 473 रुपये की भारी गिरावट देखी गई थी। इससे चांदी का भाव शुक्रवार को 45,375 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

    वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने का हाजिर भाव 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 1466.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 16.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

    अब क्रूड ऑयल की बात करें, तो सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इसकी वायदा कीमत में मामूली बढ़त देखने को मिली। MCX एक्सचेंज पर सोमवार को 10 बजकर 32 मिनट पर 19 नवंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.05 फीसद या 2 रुपये की बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस बढ़त से 19 नवंबर 2019 की क्रूड ऑयल की वायदा कीमत 4136 रुपये प्रति बैरल पर बनी हुई थी।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें