Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Futures price: रुपये में मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jan 2020 11:50 AM (IST)

    Gold Futures price एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में 11 बजकर 38 मिनट पर 0.28 फीसद या 129 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी।

    Gold Futures price: रुपये में मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यूएस-इरान के बीच तनाव के अधिक नहीं बढ़ने की संभावना के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इससे शु्क्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया करीब 12 पैसे मजबूत होकर कारोबार कर रहा था। रुपये में मजबूती का सीधा असर सोने चांदी की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को 11 बजकर 31 मिनट पर पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत में 0.35 फीसद या 140 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत 39,690 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव में भी शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है। इस सोने में शुक्रवार को 11 बजकर 34 मिनट पर 0.39 फीसद या 155 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत 39,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

    सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में 11 बजकर 38 मिनट पर 0.28 फीसद या 129 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 46,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

    वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोना शुक्रवार को 0.30 फीसद या 4.62 डॉलर की गिरावट के साथ 1,547.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.15 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 17.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

    वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर 17 जनवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव शुक्रवार को 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 4,229 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।