सोने की चमक हुई फीकी, लगातार तीसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच लगातार तीसरे दिन गिरे सोने चांदी के दाम
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की मांग में कमी आने के कारण सोने की कमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को कीमतों में 50 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ कीमतें 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।
क्यों आई सोने की कीमतों में गिरावट-
सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की मांग में कमी मुख्य वजह है। सर्राफा कारोबारियो ने बताया कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के चलते डॉलर को मजबूती मिल रही है। इसी वजह से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग में गिरावट दिखी। वहीं, घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग से सोने की कीमतों पर दोहरा दबाव बना है।
चांदी 400 रुपये हुई सस्ती
वहीं, इंडिस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की मांग में गिरावट से चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है। चांदी 400 रुपये टूटकर 42,100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करती देखने को मिली। बीते दो दिनों में सोना 550 रुपये और चांदी 400 रुपये सस्ती हो गई है।
वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी
सिंगापुर में सोना 0.19 फीसद टूटकर 1213.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं चांदी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 17.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने के भाव में 50 रुपए की गिरावट दिखी। इसके बाद भाव क्रमश: 29,500 और 29,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। चांदी तैयार का भाव 300 रुपए टूटकर 42,500 रुपए प्रति किलो बोला गया। वहीं, गिन्नी का भाव 100 रुपये गिरकर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ है।
सर्राफा बाजार में चांदी सोमवार से अब तक करीब 1000 रुपये सस्ती हो चुकी है। चांदी तैयार का भाव 400 रुपये टूटकर 42,100 रुपये प्रति किलो बोला गया है। सोमवार को चांदी में 300 और मंगलवार को 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। साप्ताहिक डिलेवरी का भाव 450 रुपये गिरकर 41,940 रुपये प्रति किलो रहा है। चांदी का सिक्काक एक हजार रुपये की गिरावट के साथ खरीद 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।