सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं व निवेशकों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं व निवेशकों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में शुक्रवार को इसमें लगातार तीन सत्रों से जारी तेजी थम गई।
यह पीली धातु 85 रुपये टूटकर 27 हजार 50 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते तीन सत्रों में सोना 525 रुपये बढ़ा था। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 350 रुपये लुढ़ककर 34 हजार 850 रुपये प्रति किलो हो गई।
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.13 फीसद टूटकर 1,113.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 85 रुपये घटकर 26 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 22 हजार 500 रुपये पर यथावत रही।
चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 395 रुपये के नुकसान में 34 हजार 725 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के 51000-52000 रुपये प्रति सैकड़ा पर जस का तस रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।