सोने में लिवाली के बाद पीली धातु में सुधार
विदेश में मजबूती के बीच शादी-विवाह की मांग को पूरी करने के लिए आभूषण निर्माताओं और स्टॉकिस्टों ने सोने में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को पीली धातु 95 रुपये सुधरकर 27 हजार 285 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। बीते सत्र के दौरान यह धातु
नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के बीच शादी-विवाह की मांग को पूरी करने के लिए आभूषण निर्माताओं और स्टॉकिस्टों ने सोने में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को पीली धातु 95 रुपये सुधरकर 27 हजार 285 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। बीते सत्र के दौरान यह धातु 510 रुपये लुढ़की थी। औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 200 रुपये चढ़कर 37 हजार 400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.4 फीसद बढ़कर 1217.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 0.8 फीसद के लाभ में 16.63 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर पड़ा।
यहां सोना आभूषण के भाव 95 रुपये बढ़कर 27 हजार 85 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 700 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिकडिलीवरी 225 रुपये चमककर 36 हजार 825 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के पिछले स्तर 60000-61000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बोला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।