Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी, जानिए सोना और चांदी का क्या रहा हाल?

    शेयर मार्केट में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रहती थी। लेकिन अब इसमें नरमी का रुख दिख रहा है। सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 72450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    चांदी की भाव 800 रुपये गिरकर 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रहती थी। लेकिन, अब इसमें नरमी का रुख दिख रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सत्र में यह पीली धातु 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की भाव 800 रुपये गिरकर 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में यह 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इससे पहले चांदी की कीमतों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें पिछले बंद के मुकाबले 200 रुपये की गिरावट के साथ 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।" विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद के मुकाबले 6 डॉलर की गिरावट के साथ 2,320 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

    क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव

    सौमिल गांधी ने कहा कि मार्केट सेंटिमेंट में बदलाव और गाजा में युद्ध विराम की संभावना के बीच सुरक्षित निवेश माने वाले सोने की डिमांड में गिरावट आई। इसका असर कीमतों पर भी दिखा। इसके अलावा, चांदी भी 30.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। पिछले सत्र में यह 30.37 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

    जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के ईबीजी के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, "आने वाले हफ्ते में विभिन्न क्षेत्रों से विनिर्माण/सेवा पीएमआई से लेकर शुक्रवार को अमेरिकीरोजगार डेटा तक महत्वपूर्ण डेटा आएंगे, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को कुछ और स्पष्टता दे सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें : इन पांच वजहों से रॉकेट बना शेयर बाजार, क्या आगे भी जारी रहेगा तेजी का दौर?