Godrej Properties: आसमानी हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर, 9 फीसद का उछाल; निवेशकों को मिल रहा तगड़ा रिटर्न
Godrej Properties Share Price गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। सोमवार को कारोबार के बंद होने तक इसके शेयरों में करीब 9 फीसद की बढ़त देखने को मिली। वहीं। कुछ दिन पहले कंपनी ने रिकॉर्ड सेल बुकिंग भी हासिल की थी। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अपने रिकॉर्ड सेल बुकिंग की खबर के बाद रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर इसका स्टॉक 9.06 प्रतिशत उछलकर 1,227.25 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 9.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,235.70 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 8.63 प्रतिशत चढ़कर 1,222.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
हुई अब तक की सबसे ज्यादा सेल बुकिंग
कंपनी के मुताबिक, आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के कारण पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सेल बुकिंग 56 प्रतिशत बढ़कर 12,232 करोड़ रुपये पर आ गई, जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं, चौथी तिमाही में भी इसी तरह के आंकड़े देखने को मिले। चौथी तिमाही में कंपनी ने 4,051 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की। 2021-22 में इसकी बिक्री बुकिंग 7,861 करोड़ रुपये रही।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि जिस कारण से हम FY23 में मजबूत विकास देने में सक्षम थे, वह यह है कि हमारे पास देश भर में परियोजनाओं का एक मजबूत पोर्टफोलियो था।"
उन्होंने आगे कहा कि पहली बार हमने मुंबई, एनसीआर, बेंगलुरू और पुणे के अपने चार फोकस बाजारों में से प्रत्येक में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति बेची।
बिक्री योग्य क्षेत्र में हुई बढ़ोतरी
फाइलिंग के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में बिक्री की मात्रा 40 प्रतिशत बढ़कर 15.21 मिलियन वर्ग फीट हो गई, जो पिछले वर्ष 10.84 मिलियन वर्ग फीट थी। वहीं, नकद संग्रह 41 प्रतिशत बढ़कर 8,991 करोड़ रुपये हो गया। चौथी तिमाही में, संग्रह 3,822 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 52 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।